बेईमान नहीं, काम करने वाला बेटा है मदन : फातमी गौड़ाबौराम. बेईमान नहीं, काम करने वाला बेटा है मदन सहनी. असली सन ऑफ मल्लाह का बेटा जीता है गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से. उक्त बातें कबीर विद्यापीठ के समीप राजद के सदस्यता अभियान मेंं पहुंचे लोगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने संबोधित करते हुए कही. उन्होंने खाद्य व उपभोक्ता मंत्री श्री सहनी की तारीफ करते हुए कहा कि बचपन से वे मदन सहनी को जानता हूं. वह जो कहता है वह करता रहा है. अपने बूथ पर एक सौ वोट दिलाने की बात कहता था तो उस बूथ पर सही में उनके पक्ष में एक सौ वोट मिलते थे. आज गौड़ाबौराम सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, जहां विकास होनी चाहिए. अब तक नहीं हुआ है. इस क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़क की जरूरत है, वह पूरा करने का काम मदन सहनी करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से दरभंगा जिला को 2 लाख 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. वहीं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार सदस्य बनाना है. उन्होंने अपनी मौजूदगी में दो सौ लोगों को सदस्यता शुल्क पांच रुपये लेकर सदस्य बनाया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, विधायक फराज फातमी, राजद के वरिष्ठ नेता अबुल हयात, प्रभात सहनी, रवींद्र पांडेय, हैदर खां, हैदर अली, जीवछ सम्राट, राम सहनी सहित अन्य उपस्थित थे. हायाघाट. युवा राजद की ओर से गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया व सहोड़ा आनंदपुर पंचायत के आधा दर्जन गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया़ युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुगनू झा के नेतृत्व में चले सदस्यता अभियान में पचास लोगों ने राजद की सदस्यता ली़ मौके पर मझौलिया के पंचायत अध्यक्ष चंद्र किशोर झा, शोभित नारायण चौधरी, धीरज झा, नवनीत कुमार आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
बेईमान नहीं, काम करने वाला बेटा है मदन : फातमी
बेईमान नहीं, काम करने वाला बेटा है मदन : फातमी गौड़ाबौराम. बेईमान नहीं, काम करने वाला बेटा है मदन सहनी. असली सन ऑफ मल्लाह का बेटा जीता है गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से. उक्त बातें कबीर विद्यापीठ के समीप राजद के सदस्यता अभियान मेंं पहुंचे लोगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement