मशीन उपकरण की खरीद के लिए डीएमसीएच को मिले 5 करोड़दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआइ) के मानक और मरीजों के अत्याधुनिक मशीन उपकरण की सुविधा के लिए इस वित्तीय र्वा में पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार ने डीएमसीएच को यह राशि आवंटित कर दी है. इसके लिए फेज में खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. यह राशि दो फेज में दिया गया है. इस राशि से ऑपरेशन थियेटर से जुड़े उपकरण, इजीसी समेत छोटे-छोटे अन्य उपकरण की खरीद होगी. विभागों केि लए अध्यक्ष की मांग पर भी मशीन उपकरण की खरीद होगी. दूसरी ओर एमसीआइ की रिपोर्ट के आधार पर भी कई मशीन उपकरण क्रय किया जायेगा. इस राशि में पहले से खरीदे गये मशीन उपकरण की मरम्मत और एजुअल मेंटेंनेश कांट्रेक्ट की भी राशि शामिल है. हालांकि गत वित्तीय वर्ष में मशीन उपकरण की खरीद नहीं होने पर करोड़ों रुपये सरेंडर हो गया था. दूसरी ओर विगत सत्रों में खरीदे गये नये मशीन उपकरण कई विभागों में सड़ रहे है.ं इसमें इइजी, लेप्रोस्कोपी मशीन(गायनिक वार्ड), मेडिसीन आइसीयू का इमेज इंटेन्सिफायर, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन समेत अन्य मशीन उपकरण शामिल है.
मशीन उपकरण की खरीद के लिए डीएमसीएच को मिले 5 करोड़
मशीन उपकरण की खरीद के लिए डीएमसीएच को मिले 5 करोड़दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआइ) के मानक और मरीजों के अत्याधुनिक मशीन उपकरण की सुविधा के लिए इस वित्तीय र्वा में पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार ने डीएमसीएच को यह राशि आवंटित कर दी है. इसके लिए फेज में खरीद के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement