जदयू नेता की मनायी गयी पुण्यतिथिफोटो:- आनन्दपुर में आयोजित श्रद्वांजली सभा में उपस्थित लोगहायाघाट: आनन्दपुर में सोमवार को विष्णुकान्त मिश्र के अध्यक्षता में जदयू के दिवंगत नेता प्रो.उमाकान्त चौधरी की दसवीं पूण्यतिथि मनायी गयी़ मौके पर हुए कार्यक्रम को जदयू के राजनीतिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रो़ विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में सहिष्णुता बहाल करना सरकार की पहली प्राथमिकता है़ जिस राष्ट्र में सहिष्णुता का अभाव हो जायेगा, उसका विकास अवरूद्घ हो जायेगा़ आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शराब के बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सराहनीय व ऐतिहासिक है़ जदयू के जिला महासचिव जनक किशोर चौधरी ने कहा कि उमाबाबू सामाजिक समरसता के प्रतीक थे़ उनके जैसा व्यक्तित्व वाला बिरले ही पैदा लेते है़ वामपंथी नेता अशर्फी झा ने कहा कि स्व़ प्रो़ चौधरी को किसी दल से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है़ वे पहले समाज और राष्ट्र के लिए सोचते थे तब पार्टी के लिए़ यही खासियत उनको महामानव की श्रेणी में लाता है़ इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने स्व़ प्रो चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजली अर्पित किया़क कार्यक्रम को शशीकान्त प्रसाद, जय शंकर चौधरी, यासमीन खातून, शम्भू नाथ झा, देवकान्त राय, शिवकुमार पासवान, डा़ परमानन्द झा, जानकी नन्दन चौधरी, संजय दास, देवेन्द्र चौधरी, अशोक चौधरी आदि ने संबोधित किया़
जदयू नेता की मनायी गयी पुण्यतिथि
जदयू नेता की मनायी गयी पुण्यतिथिफोटो:- आनन्दपुर में आयोजित श्रद्वांजली सभा में उपस्थित लोगहायाघाट: आनन्दपुर में सोमवार को विष्णुकान्त मिश्र के अध्यक्षता में जदयू के दिवंगत नेता प्रो.उमाकान्त चौधरी की दसवीं पूण्यतिथि मनायी गयी़ मौके पर हुए कार्यक्रम को जदयू के राजनीतिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रो़ विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement