निगरानी अनुश्रवण की बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे फोटो परिचय : अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्य एवं बिरौल एसडीओ मो. शफीक बिरौल प्रतिनिधि : अनुमंडल गोपनीय कार्यालय में सोमवार को बिरौल एसडीओ मो.शफीक की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें निर्धारित दर से अधिक मूल्य में गैस कनेक्शन का मामला सदन में छाया रहा. सुपौल पंचायत के पूर्व मुखिया अबुलहयात ने कहा गैस एजेन्सी की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जब जब अनुश्रवण समिति की बैठक हुई है. गैस एजेन्सी को निर्धारित दरों पर गैस कनेक्शन देने की चेतावनी दी गयी. परंतु ऐसा नहीं कर 24 सौं रूपये के बदले 5 से छ: हजार रूपया उपभोक्ता से लिया जा रहा है. पड़ड़ी पंचायत के अच्युतानंद ठाकुर ने कहा कि सही लाभार्थियों को राशन कूपन नहीं मिला है. जिसका नाम है उसे नहीं दिया गया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सुझ-बुझ की कमी है. किस गैस सिलेण्डर को जब्त करना चाहिए उन्हें नहीं है. रिफलिंग के लिये रखे दो खाली सिलेंडर को जब्त कर उन उपभोक्ता के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. हम इसकी निंदा करते हैं. वहीं उपस्थित सदस्यों ने इसका जोरदार तरीके से समर्थन किया. प्रभात सहनी ने मुद्दा उठाया कि जो राशन कार्ड आया है उसे तुरंत वितरण करना चाहिए और जो छुटे परिवार है कर्मी से सर्वेक्षण करा उन्हें लाभ दिया जाय. साथ ही किरासन कूपन अविलंब वितरण हो. रघुनाथ झा ने बताया कि जो वंचित परिवार है अपने स्तर से जांच कर उन परिवारों को राशन कूपन किरासन कूपन दिया जाय. कुशेश्वरस्थान के मणिकांत झा ने आरोप लगाया कि खाद बीज के लिए किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं. कुशेश्वरस्थान केवटगामा के उपेन्द्र मुखिया ने कहा कि डीलर नंद किशोर पौद्दार एवं इन्द्रदेव राय की मनमानी है कि जहॉं वितरण करना चाहिए वहां नहीं कर कुशेश्वरस्थान में कर रहे लोगों को 5 किलोमीटर दूरी सफर कर किरासन तेल एवं खाद्यान्न के लिए काफी कठिनाईयों का सामना कर आना पड़ता है. वितरणस्थल पर ही खाद्यान्न वितरण किया जाय. वहीं कई सदस्यों ने ग्यासपुर पेट्रोल पम्प के संचालक पर आरोप लगाया कि एक लीटर में नौ सौ ग्राम पेट्रोल दिया जाता है. इधर एसडीओ ने सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्या का निदान किया जायेगा. इसके लिए आप सभी सदस्यों का सहयोग होना चाहिए. बैठक में कैलाश चौधरी, रामविलाश भारती ,भूपेश भूवन, मो.शाह आलम सहित सभी सीओ उपस्थित थे.इनसैट में :::::::बैठक में भाग नहीं लेने वालों पर होगी कार्रवाई बिरौल : अनुश्रवण समिति की बैठक में नहीं आने वाले पर होगी कारवाई. उक्त बातें बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने कही. उन्होंने बताया कि भारत गैस एजेन्सी बौराम, इण्डेन गैस वितरक रसियारी एवं एसएफसी शहरी के ट्रैक्टर के संवेदक बैठक में नही आना तौहीन है. इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
निगरानी अनुश्रवण की बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे
निगरानी अनुश्रवण की बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे फोटो परिचय : अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्य एवं बिरौल एसडीओ मो. शफीक बिरौल प्रतिनिधि : अनुमंडल गोपनीय कार्यालय में सोमवार को बिरौल एसडीओ मो.शफीक की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें निर्धारित दर से अधिक मूल्य में गैस कनेक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement