संस्कार देने का पाठशाला है पुस्तकालय : सरावगी कुशोथर में पुस्तकालय का उद्घाटन फोटो- 23परिचय- फीता काटकर उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी.दरभंगा : पुस्तकालय संस्कार देने का सबसे बेहतर पाठशाला है. वर्त्तमान परिवेश में गांवों में पुस्तकालय खोलने की जरूरत है. इससे जुड़कर लोग शैक्षणिक, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने में सफल होंगे. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशोथर गांव में गौड़ीशंकर मिथिला पुस्तकालय के उद्घाटन के मौके पर रविवार को नगर विधायक संजय सरावगी ने उक्त बातें कही.विधायक श्री सरावगी ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. क ई क्षेत्रों में गांवों की स्थिति बदतर है. उन्होंने कहा कि इस जिला से नई सरकार में तीन मंत्री बने हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिला का चहुमुखी विकास होगा. समारोह के प्रारंभ में विधायक ने फीता काटकर नवस्थापित पुस्तकालय भवन एवं सभागार की उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, दिलीप झा, मोहन झा, गौड़ीशंकर झा ने विचार व्यक्त किया. इस मौके पर सरपंच दिलीप कु मार झा, देवकीनंदन, इंद्रकुमाार, महेश्वर झा, रवींद्र झा, महेंद्र झा, जगदीश कुमार को विधायक ने पाग चादर से सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता गोविंद झा तथा संचालन राजीव चौधरी ने किया.
BREAKING NEWS
संस्कार देने का पाठशाला है पुस्तकालय : सरावगी
संस्कार देने का पाठशाला है पुस्तकालय : सरावगी कुशोथर में पुस्तकालय का उद्घाटन फोटो- 23परिचय- फीता काटकर उद्घाटन करते नगर विधायक संजय सरावगी.दरभंगा : पुस्तकालय संस्कार देने का सबसे बेहतर पाठशाला है. वर्त्तमान परिवेश में गांवों में पुस्तकालय खोलने की जरूरत है. इससे जुड़कर लोग शैक्षणिक, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने में सफल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement