चिकित्सा शिविर में आये 365 मरीज
दरभंगा : महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल (एमकेएसएम) एंड रिसर्च सेंटर में स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन रविवार को होमियोपैथिक डॉक्टरों ने 365 मरीजों का मुफ्त जांच एवं दवा का वितरण किया. यह शिविर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की 108वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया.
यह शिविर चर्चित डॉ एमएम कोले के नेतृत्व में आयोजित की गयी. इस शिरि में सदर, बहादुरपुर एवं शहर के कई मुहल्लों के मरीजों की जांच की गयी. इसमें किडनी, कैंसर, डायबिटिज समेत अन्य गंभीर मरीजों का इलाज किया गया.
डॉ एमएम कोले, डॉ सुमित कोले, डॉ दिलीप कुमार, डॉ राम बहादुर यादव, डॉ फैजुल्लाह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ रविंद्र मुखिया, डॉ ओमनारायण, डॉ रौशन सिंह एवं डॉ शंभुनाथ झा ने मरीजों की जांच पड़ताल कर दवाओं का भी वितरण किया. शिविर को सफल बनाने में सिद्धिनाथ झा, पल्लव बनर्जी, विनय कुमार चौधरी, ओमनाथ वर्मा, मुरलीमाधव शंकर और जितेंद्र ठाकुर ने योगदान दिया.
शिविर के समापन समारोह के मौके पर संस्थान के सचिव नरेंद्र भूषण ने सभी डॉक्टरों और कर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य गरीब-गुरबा को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है.