छह हजार परिवार को नहीं मिल रहा खाद्यान कार्यालय में धूल फांक रहे कूपन, भटक रहे गरीबसदर. गरीबों को राशन कूपन अभी तक नहीं मिल पाया है. प्रखंड के 23 पंचायतों में कितने ऐसे गरीब परिवार हैं जो अभी भी कूपन से वंचित हैं. सूत्रों के मुताबिक 6 हजार के करीब कूपन कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. कूपन से वंचित परिवारों के सदस्य जब डीलर के यहां अपने हक का अनाज उठाव करने पहुंचते हैं तो उनसे कूपन की मांग की जाती है. नहीं देने पर लौटा दिया जाता है. इससे पिछले वर्ष राशन-केराेसिन उठाव के लिए गरीबों को सरकार की तरफ से कार्ड मुहैया कराया गया था. उस वक्त बड़ी संख्या में लोग कूपन से वंचित रह गये थे. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर विरोध में आवाज उठाया था. जिस पर जिला के आला अधिकारियों ने सूची में दर्ज सभी नाम वालों को अनाज मुहैया कराने का आदेश सभी डीलरों को दिया था. इस वर्ष सरकार ने फिर से कूपन जारी कर गरीबों को अनाज दिये जाने का अधिनियम बनाया. विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी पंचायतों में कूपन का वितरण कराया गया था. इसी दौरान भी काफी संख्या में लोग वंचित रह गये. पंचायत सचिव द्वारा उसे बाद में देने की बात कहकर टाल दिया गया. राज्य में नयी सरकार का गठन हो चुका है. विभाग के मंत्री अपने अपने विभाग को सुदृढ़ बनाने एवं जनता को समृद्ध करने में लग गये हैं. खाद्य सुरक्षा मंत्री तो वंचित गरीब परिवारों का नाम भी दर्ज करने की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन विभागीय पदाधिकारी का इस पर अभी तक ध्यान नहीं दिये हैं. गरीबों को अनाज कैसे मिले इसके लिए एक भी पदाधिकारी तत्पर नहीं हैं. इधर सीओ राकेश कुमार से संपर्क करने पर बताया कि कुछ कूपन बांटे जाने की सूचना है. वैसे उन्होंने जानकारी होने पर ही बताये जाने की बात कही.
BREAKING NEWS
छह हजार परिवार को नहीं मिल रहा खाद्यान
छह हजार परिवार को नहीं मिल रहा खाद्यान कार्यालय में धूल फांक रहे कूपन, भटक रहे गरीबसदर. गरीबों को राशन कूपन अभी तक नहीं मिल पाया है. प्रखंड के 23 पंचायतों में कितने ऐसे गरीब परिवार हैं जो अभी भी कूपन से वंचित हैं. सूत्रों के मुताबिक 6 हजार के करीब कूपन कार्यालय में धूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement