30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत

दरभंगा पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत जगह जगह बनाये गये थे तोरण द्वार, रोक कर किया स्वागतफोटो-14परिचय- बैठक करते मंत्री मदन सहनी व अन्यदरभंगा . मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद बुधवार को पहली बार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी दरभंगा पहुंचे. उनके आगमन पर परिसदन में कार्यकर्त्ताओं ने जोशों-खरोश के साथ भव्य […]

दरभंगा पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत जगह जगह बनाये गये थे तोरण द्वार, रोक कर किया स्वागतफोटो-14परिचय- बैठक करते मंत्री मदन सहनी व अन्यदरभंगा . मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद बुधवार को पहली बार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी दरभंगा पहुंचे. उनके आगमन पर परिसदन में कार्यकर्त्ताओं ने जोशों-खरोश के साथ भव्य स्वागत किया. उनकी अगवानी में महागंठबंधन कार्यकर्त्ता सुबह से ही जिला की सीमा जटमलपुर पर बड़ी संख्या में जुटे थे. करीब 1 बजे मंत्री श्री सहनी का काफिला जटमलपुर पहुंचा. उनके पहुंचते ही जदयू, राजद और कांंग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया और बधाइयां दी. फिर वहां से युवा उत्साही कार्यकर्त्ता मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में उनकी अगुआई करते हुए परिसदन तक उनके साथ पहुंचे. उनके स्वागत में जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. कार्यकर्त्ताओं का काफिला डिलाही के बाद तारालाही में मुखिया के घर पर जमा था. मंत्री मदन सहनी ने भी मुखिया रुपम सिंहा के घर रुक कर कुशल छेम पूछा. इसके बाद उनका काफिला ओझौल, सैदनगर, लोहिया चौक होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा. पहली बार अपने चहेते विधायक को मंत्री बनने पर यहां भी कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. करीब घंटे भर बाद उन्हें कार्यकर्त्ताओं से समय मिला तब उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. स्वागत करने वालों में जदयू नेता सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राजद नेता राशिद जमाल, अमरेश यादव, जदयू नेता अनिल कुमार बिहारी, रामनरेश यादव, प्रीतम बिहारी, रोमी खान, कन्हैया साह सहित जदयू, राजद और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.ससमय उठाव व वितरण को दें प्राथमिकता : मंत्रीदरभंगा . खाद्यान का समय और उठाव कना जरुरी है तभी समय से उसका वितरण कराना संभव है. आप विभागीय अधिकारी इसको प्राथमिकता दें. यह निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने दिया. परिसदन में आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री श्री सहनी ने विभाग के अधिकारियों से खाद्यान के लाभुकों, वंचितों की संख्या, कुल आबादी, अनाज का भंडारण और वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना. बैठक मेें उपस्थित अधिकारियों से पहले उन्होंने परिचय लिया. फिर उनसे आवश्यक जानकारी ली और कार्रवाई के निर्देश दिये. बैठक में एडीएम, डीएसओं, एसएफसी के जिला प्रबंधक, एडीएसओ सहित एसडीओ भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें