दरभंगा : डीएमसीएच में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम का दो दिवसीय निरीक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया. एमसीआई की टीम निरीक्षण रिपोर्ट सीडी मेंे कैद कर यहां से विदा हो गयी.
निरीक्षण के क्रम मेें डीएमसीएच में एमसीआई की टीम ने शिक्षकों की कमियां बतायी है. इसके पूर्व एमसीआई की टीम ने एक रिपोर्ट कोरियर से मंगलवार को एमसीआई दिल्ली को भेज दिया. एक और रिपोर्ट पटना से भेजा जायेगा. एमसीआई तीन माह के भीतर निरीक्षण रिपोर्ट पर अपना मंतव्य देगा. टीम के सदस्यों ने डाक्टरों के सभी आवश्यक कागजातों के गहन जांच पड़ताल की.
इसमें डाक्टरों के वर्ग संचालन, सेमिनार, केंद्रीय पुस्तकालय, मराजों की पैथोलॉजिकल एवं रेडियोलॉजिकल आदि कागजातों की भी जांच की. इसके अलावा किन किन विभागों में कौन कौन से मशीन उपकरण लगे हैं और उसकी क्या स्थिति है. इसके भी रिपोर्ट दर्ज की गयी. टीम के तीनों सदस्य मंगलवार को डाक्टरों के कागजात देखने में व्यस्त रहे.
इसके बाद दोपहर में यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान प्राचार्य के कार्यालय कक्ष में एक-एक डाक्टर से पूछताछ भी की गयी. जानकार सूत्रों के अनुसार इस निरीक्षण के दौरान प्रोफे सर सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक की कमी बतायी गयी.
हालांकि टीम के निरीक्षण के मौके पर कई डाक्टर छुट्टी पर पाये गये थे.
लेकिन टीम के सामने करीब 78 प्रतिशत डाक्टर ही प्रस्तुत हो सके. इसी के आधार पर यहां करीब 22 प्रतिशत डाक्टरों की कमी बतायी गयी. हालांकि डाक्यूमेंट्री प्रुफ के अनुसार ऐसे डाक्टरों की 12 प्रतिशत ही कमी बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार एमसीआई ने 2013 में 90 सीटों के बजाय एमबीबीएस के 100 सीटों पर नामांकन करने का आदेश दिया था. जिसमे ंकहा गया था कि अगर एमसीआई की
मानक पर पठन पाठन पर खरा नहीं उतरी है तो बढाये गये सीट को निरस्त कर दिया जायेगा.