30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार की भीड़ को देख रेलवे ने दी कई स्पेशल ट्रेन

त्योहार की भीड़ को देख रेलवे ने दी कई स्पेशल ट्रेन \\\\टं३३ी१त्र/रदिल्ली व कोलकाता के लिए चलेगी गाड़ी रांची-जयनगर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन दरभंगा : दीपावली-छठ पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत दिल्ली, कोलकाता के साथ ही रांची के लिए […]

त्योहार की भीड़ को देख रेलवे ने दी कई स्पेशल ट्रेन \\\\टं३३ी१त्र/रदिल्ली व कोलकाता के लिए चलेगी गाड़ी रांची-जयनगर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन दरभंगा : दीपावली-छठ पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत दिल्ली, कोलकाता के साथ ही रांची के लिए स्पेशल ट्रेन दी गयी है. निश्चित तौर पर इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पूर्व-मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इसबार रेलवे ने सामान्य वर्ग के यात्रियों का भी ख्याल रखा है. इसीलिए जनसाधारण एक्सप्रेस भी चला रही है. उल्लेखनीय है कि यात्रियों की भीड़ इस मौके पर काफी बढ़ जाती है. छठ व होली ऐसा पर्व है, जिसमें बाहर रहनेवाले मिथिलावासी अपने घर आते हैं. लिहाजा इन दिनों आवक ट्रेनों में जरूरतमंदों को आरक्षण नहीं मिल रहा. वहीं वापसी के लिए भी जगह नहीं मिल रही. इस नजरिये से इन गाडि़यों के परिचालन से काफी राहत मिलेगी. /इदिल्ली के लिए ये ट्रेन /इदरभंगा से दिल्ली के बीच 04456 जनसाधारण एक्सप्रेस 13, 15 व 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे खुलेगी. वहीं 20 बोगियोवाली यह गाड़ी 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से 04455 जनसाधारण 12, 14 व 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दरभंगा से दिल्ली के बीच पूजा सुविधा स्पेशल का भी परिचालन हो रहा है. यह गाड़ी अगले 28 नवंबर तक प्रत्येक बुध व शनिवार को 04407 नंबर से दोपहर 12 बजे खुलेगी और अगले दिन 12.40 में दिल्ली पहुंचेगी. 04408 दिल्ली से दरभंगा के लिए 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को चलेगी, जिसका दिल्ली से प्रस्थान पूर्वाह्न 11.15 बजे होगा. वहीं दरभंगा आगमन सुबह 9 बजे होगा. यहां बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों से भोजन का किराया भी ले लिया जाता है. लिहाजा इसमें अधिक पैसे लगते हैं. इस ट्रेन में साधारण बोगी नहीं रहती. 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान के साथ एसी थ्री की चार बोगियां रहेंगी. जयनगर से आनंद बिहार के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन 20 व 24 नवंबर को 05527 नंबर से होगा. यह जयनगर से दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.20 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी. 05528 आनंदबिहार से 21 व 25 नवंबर को जयनगर के लिए शाम 7.25 बजे खुलेगी जो अगले दिन रात 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. /इबंगाल के लिए ये गाडि़यां/इपश्चिम बंगाल के लिए भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलायी हैं. इसमें हावड़ा से रक्सौल के बीच 03043 नंबर से 13 नवंबर को चलेगी. हावड़ा से अपराह्न 3 बजे खुलने वाली यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं 03044 रक्सौल से 14 नवंबर को सुबह 8 बजे खुलेगी. इसी दिन यह गाड़ी रात 10 बजे आसनसोल तक जायेगी. कोलकाता से जयनगर के बीच 03585 का परिचालन 16 से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को होगा. कोलकाता से रात 8.05 बजे खुलकर सुबह 9.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. 03586 जयनगर से 17 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे खुलेगी और इसी दिन रात दस बजे यात्रियों को आसनसोल छोड़ेगी. हावड़ा से रक्सौल के बीच एक जनसाधारण एक्सप्रेस का भी परिचालन होगा. 03042 रक्सौल से 13 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 7.45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 12.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03041 हावड़ा से रात 10.50 बजे खुलेगी जो अगले दिन शाम 4.05 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसका परिचालन 12 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को होगा. /इरांची के लिए तीन दिन ट्रेन /इजयनगर से रांची के बीच स्पेशल ट्रेन तीन फेरे लगायेगी. 08612 जयनगर-रांची का परिचालन 11, 18 व 25 नवंबर को होगा. यह ट्रेन जयनगर से रात 10.45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 2.15 बजे रांची पहुंचेगी. इसी तिथि में रांची से 08611 सुबह 5.45 बजे जयनगर के लिए रवाना होगी जो यहां इसी दिन रात 9.10 बजे पहुंच जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें