7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रवाल साड़ीज में उपलब्ध है मेंस, कड्सि वेयर और साड़ी का भरपूर रेंज

अग्रवाल साड़ीज में उपलब्ध है मेंस, किड्स वेयर और साड़ी का भरपूर रेंज फैंसी साड़ी, जड़ी साड़ी, लहंगा, पुरुष और बच्चों के सभी ब्रांडेड कपड़े हैं उपलब्धएक ही छत के नीचे ग्राहक को मिल जाते हैं सभी कपड़ेशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या: अग्रवाल […]

अग्रवाल साड़ीज में उपलब्ध है मेंस, किड्स वेयर और साड़ी का भरपूर रेंज फैंसी साड़ी, जड़ी साड़ी, लहंगा, पुरुष और बच्चों के सभी ब्रांडेड कपड़े हैं उपलब्धएक ही छत के नीचे ग्राहक को मिल जाते हैं सभी कपड़ेशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या: अग्रवाल साड़ीज में खरीदारी करते ग्राहक.फोटो परिचय::::::::::::::::::::::::::::::::::::: दरभंगा गणपति प्लाजा स्थित अग्रवाल साड़ीज में खरीदारी करते ग्राहक.दरभंगा: दरभंगा गणति प्लाजा स्थित अग्रवाल साड़ीज महिलाओं के लिए विशेष पसंद बन गयी है. पर्व-त्योहार के अलावा अन्य दिनों में भी महिलाएं यहां खरीदारी करने इसलिए पहुंचते है कि एक ही छत के नीचे पुरूष और बच्चे के सभी ब्रान्डेड कंपनी के कपड़े मिल जाते है. एक ही छत के नीचे कपड़े की खरीदारी हो जाने से महिला ग्राहक को सहुलियत हो जाती है. पिछले पच्चीस वर्षो से ग्राहक की सेवा में लगे अग्रवाल साड़ीज में साड़ी, लहंगा और सलवार सूट का आर्कषक रेंज उपलब्ध है. फैन्सी मनमोहक साड़ी देखते ही महिला को एक नजर में पसंद आ जाती है. पुरूष के कई नामी कंपनी के जींस, पैंट, शर्ट, सूट, ब्लेजर एवं बच्चों का पूरा रेंड उपलब्ध है. जाड़े के मौसम हेतु भी दुकान में कपड़े उपलब्ध है. दुकानदार नीरज कुमार, शरद कुमार एवं पंकज कुमार ने बताया कि हम ग्राहकों को सभी तरह के मनपसंद कपड़े उपलब्ध कराते है. महिलाएं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है. दुकानदार ने बताया कि ग्राहकों को संतुष्ट करना ही हमारी पूंजी है. दीपावली एवं छठ के मौके पर कपड़ों की खरीदारी के लिए एक बार जरूर अग्रवाल प्लाजा में विजिट करने की अपील दुकानदार ने की है.वेलकम रेडिमेड में मिलते है सभी आर्कषक ब्रान्डेड कंपनी के जींस, शर्ट और सूटफोटो संख्या- वेलकम रेडिमेडफोटो परिचय::::::::::::::::::::::::::::::::::::: दरभंगा अलुआ गद्दी रोड स्थित वेलकम रेडिमेड में खरीदारी करते हुये ग्राहकदरभंगा: दरभंगा टावर अलुआ गद्दी रोड स्थित वेलकम रेडिमेड एण्ड वेलकम साड़ी, सूट में सभी प्रकार के ब्रांडेड कंपनी के जींस, शर्ट एवं सूट, सलवार, साड़ी मिलते हैं. बेहतर रेंज के कपड़े ग्राहक को उपलब्ध कराने के कारण कम समय में ही दुकान शहरवासियों के लिए चहेता बन गया. प्रथम तल्ला पर स्थित वेलकम रेडिमेड में त्योहार के मौके पर ग्राहक काफी खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली एवं छठ को देखते हुए दुकान में कई प्रकार के कपड़े का रेंज उपलब्ध है. दुकानदार महताब ने बताया कि हम ग्राहक के किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करते हैं. हर तरह के कपड़े उपलब्ध होने के कारण सभी तरह के ग्राहक दुकान में आते हैं. महताब ने बताया कि दुकान की खासियत यह है कि किसी प्रकार के कपड़ों की खरीदारी ग्राहक तुरंत करते हैं. उन्होंने बताया कि हम शत-प्रतिशत ग्राहक के विश्वास को कायम रखते हैं. ताकि रिश्ते के डोर में हम बंधे रहे.इधर शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहक समान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं. सभी आउट्लेटस पर ग्राहक दौ सौ से अधिक की खरीदारी करके प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल में हिस्सा लेते हैं.खरीदे यहां समान, खूब जीते इनामज्वेलरी: जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर), अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जय अलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)नारी की शोभा साड़ी, सूट, लहंगा और कपड़े: अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग), श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्दी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक), इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण़ पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कंप्यूटर और लैपटॉप: नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस: ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा) दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)मोटरसाइकिल: मां भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन: शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)सुन्दरता के लिए : भीएलसीसी चौधरी कम्पलेक्स अल्लपट्टी दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें