14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोल रु म में सुबह से घनघनाती रही घंटियां

कंट्रोल रु म में सुबह से घनघनाती रही घंटियां फोटो-13दरभंगा : सुबह से शाम तक जिला नियंत्रण कक्ष की घंटियां घनघनाती रही. फोन पर मौजूद नियंत्रण कक्ष के कर्मी लोगाें की शिकायत सुन कर पंजी में दर्ज करते और माकूल जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करने में मशगूल रहे. तीन दर्जन से अधिक कर्मियों को कंट्रोल […]

कंट्रोल रु म में सुबह से घनघनाती रही घंटियां फोटो-13दरभंगा : सुबह से शाम तक जिला नियंत्रण कक्ष की घंटियां घनघनाती रही. फोन पर मौजूद नियंत्रण कक्ष के कर्मी लोगाें की शिकायत सुन कर पंजी में दर्ज करते और माकूल जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करने में मशगूल रहे. तीन दर्जन से अधिक कर्मियों को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया था जो टेलीफोन पर मिल रही शिकायतों के निपटारे को लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे थे. वहीं कंट्रोल रुम में बैठकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम कुमार रवि सहित अन्य वरीय पदाधिकारी ने घंटे दो घंटे पर क्षेत्र का हालचाल लिया. वहां के वरीय प्रभार में तैनात एसडीसी रमेश चंद्र चौधरी, नोडेल पदाधिकारी सह डीपीआरओ कन्हैया कुमार समेत विभिन्न क्षेत्रों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को तैनात किया गया था. नियंत्रण कक्ष के बाहर महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को रिजर्व रखा गया था. ताकि कहीं से आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रवाना किया जा सके. अग्निशमन दस्ता और रिजर्व दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स को भी मुस्तैद रखा गया था. समाहरणालय के एनआइसी के वीडियो कांफ्रंेसिंग रुम में स्थापित किया गया कं ट्रोल रुम देर शाम तक अधिकारियों की गहमा गहमी से गुलजार रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें