24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल मौका दें, बदल देंगे बिहार : राजनाथ

पांच साल मौका दें, बदल देंगे बिहार : राजनाथ फोटो:::::::22परिचय : सभा को संबोधित करते केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हम धोखे की नहीं, विकास की राजनीति करते हैंअलीनगर एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को किया संबोधित बहेड़ी, दरभंगा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने 35 साल कांग्रेस को देखा. 15 साल […]

पांच साल मौका दें, बदल देंगे बिहार : राजनाथ फोटो:::::::22परिचय : सभा को संबोधित करते केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हम धोखे की नहीं, विकास की राजनीति करते हैंअलीनगर एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को किया संबोधित बहेड़ी, दरभंगा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने 35 साल कांग्रेस को देखा. 15 साल लालू को दिया. नौ साल नीतीश जी को देकर देख लिया. पांच साल हमें भी दें. हम इस पांच साल में बिहार की तकदीर बदल कर दिखा देंगे. वे बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरा एवं बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के देकुली धाम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ आपकी तरह पहले भी बीमारु प्रदेश था. जहां भाजपा के सत्ता में आने के बाद वह अब विकसित प्रदेशों में गिना जाने लगा है. श्री सिंह ने कहा कि वे रोजगार का दावा नहीं करेंगे. लेकिन विकास के साथ साथ हुनर देकर सबको अपने पैरों पर खड़ा करेंगे. इसके लिए हमारी सरकार ने कौशल विकास मंत्रालय बनाया है. जिसके माध्यम से हुनरमंद लोगों को अपना रोजगार करने के लिए मुद्रा बैंक से 10 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज बगैर किसी गारंटर के दिया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि हमारा गंठबंधन जातिवादी नहीं परिवर्तनकारी गंठबंधन है. जिसके नेता से लेकर कार्यकर्ताओं में स्वाभिमान की झलक दिखाई पड़ेगी. गृहमंत्री ने कहा आतंकवाद से जूझ रहे अमेरिका भी अब हिंदुस्तान की शरण में आ गया है. सीमा पार से 16वीं बार गोलीबारी की खबर बीएसएफ के डीजी ने दी तो मैंने फौरन सतरहवीं गोली दागने का आदेश दे दिया. घनश्यामपुर के कार्तिक गणेश मेला मैदान में गृहमंत्री ने कहा कि हम धोखे की राजनीति नहीं करते. विकास की राजनीति करते हैं. इसीलिए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की आन बान शान के लिए हम अडिग हैं. किसी भी कीमत पर हम भारत के स्वाभिमान को दुश्मनों के आगे झुकने नहीं देंगे. सभा को सांसद कीर्ति झा आजाद , रामेश्वर चौरसिया, बहादुरपुर के प्रत्याशी हरि सहनी, अलीनगर के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव, धर्मशीला गुप्ता, विनोद मिश्र समेत अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता राम शंकर ठाकुर एवं जितेन्द्र राय ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें