एनडीए के पक्ष में तूफान जैसी स्थिति : सुमो फोटो::::::1परिचय : प्रेस वार्ता करते सुशील मोदी मैथिल विरोधी है लालू प्रसाद, नहीं दिया एक भी भूमिहार को टिकट अतिपिछड़ा समाज को एनडीए ने दिया 31 टिकट दरभंगा शहर में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट दरभंगा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए के पक्ष में तूफान जैसी स्थिति है. हर चरण के चुनाव में दो तिहाई बहुमत एनडीए के पक्ष में रही है. अंतिम चरण के चुनाव में भी वोटरों ने मन बना लिया है. 57 सीटों का जो चुनाव हो रहा है उसमें भी एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगी. वे मंगलवार की सुबह शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. श्री मोदी ने कहा लालू जी को मैथिली से सख्त नफरत है. बीपीएससी की परीक्षा से उन्होंने मैथिली भाषा को हटाया. इसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट तक गये कि मैथिली को बीपीएससी से दूर रखा जाये. जबकि भाजपा ने 2006 में मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल कर इस क्षेत्र को गौरव प्रदान किया. उन्होंने कहा कि मैथिली किसी एक जाति की भाषा नहीं है. यह मिथिलांचल के सभी जात धर्म के लोगों की भाषा है. सुमो ने कहा कि टिकट वितरण में भी हमने सभी वर्गों को उनका पूरा हक देने का काम किया है. लालू प्रसाद ने एक भी भूमिहार को टिकट नहीं दिया जबकि मात्र एक मैथिल ब्राह्मण को टिकट दिया. हमने 18 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. जिसमें 7 मैथिल हैं. जबकि यूपीए ने मात्र 8 को दिया. जिसमें मात्र तीन मैथिल हैं.अतिपिछड़ा वर्ग को सम्मान देते हुए इस समाज को 31 टिकट दिया, जिसमें अकेले बीजेपी से 25 इस समाज के लोग चुनाव लड़ रहे हैं. जिसकी आबादी 35 प्रतिशत है. जबकि यूपीए ने मात्र 22 को ही इस समाज से टिकट दिया. उन्होंने कहा कि सहनी समाज को भी हमने उचित मान सम्मान देने का काम किया. तेली जाति से एनडीए ने 8 लोगों को टिकट दिया जिसमें 7 सिर्फ बीजेपी से है. जबकि यूपीए ने एक भी तेली जाति को टिकट नहीं दिया है. कानू समाज से भी तीन को हमने टिकट दिया जबकि यूपीए ने पूरी तरह निराश किया. अल्पंख्यक समाज से 10 को टिकट देने की बात भी कही. वहीं यादव समाज से 22 लोगों को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया गया. श्री मोदी ने कहा कि शुरू से ही उन्होंने विकास को मुद्दा बनाया. पर नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद विकास के मुद्दे से भागते रहे. मौके पर भाजपा नेता अजुर्न सहनी, प्रत्याशी संजय सरावगी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में श्री मोदी ने शहर में रोड शो भी किया. कर्पूरी चौक से आरंभ हुए इस रोड शो के माध्यम से शहर के विभन्न हिस्सों में जाकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की.
एनडीए के पक्ष में तूफान जैसी स्थिति : सुमो
एनडीए के पक्ष में तूफान जैसी स्थिति : सुमो फोटो::::::1परिचय : प्रेस वार्ता करते सुशील मोदी मैथिल विरोधी है लालू प्रसाद, नहीं दिया एक भी भूमिहार को टिकट अतिपिछड़ा समाज को एनडीए ने दिया 31 टिकट दरभंगा शहर में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट दरभंगा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement