33 वर्षों से दरभंगा की शान बढ़ा रहा श्री मान श्री मती लहेरियासराय लोहिया रोड स्थित है श्री मान श्री मती रेडिमेड प्लाजासवा तीन दशक से पूरे दरभंगा की शान बढ़ा रही है दुकानशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो :::::::::::::::::::::::::::::::::::::7 और 8 दुकान में खरीदारी करते ग्राहक और श्री मान श्री मती रेडिमेड प्लाजा का भव्य दुकानदरभंगा. दरभंगा शहर की शान श्री मान श्री मती पिछले 33 वर्षों से कपड़े एवं रेडिमेड कपड़ों की दुनिया में बादशाहत बनाये हुए है. श्री मान श्री मती ग्राहकों का विश्वास जीतने में सफल रहा है. लहेरियासराय लोहिया रोड स्थित श्री मान श्री मती अब ए यूनिट ऑफ सेफ हैंन्डस प्रोडेक्टस लिमिटेड के नाम से जाना जा है. डिजाइनर साड़ी, लहंगा, सूट सहित सभी प्रकार के नये वेरायटी के कपड़े का भरपूर रेंज दुकान में उपलब्ध है. रेडिमेड कपड़ों के सभी आइटम उपलब्ध होने से ग्राहक को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. यही कारण है कि त्योहारों के मौके पर ग्राहक पूरे परिवार के कपड़ों की खरीदारी एक साथ श्री मान श्री मती से करते हैं. सोमवार को अपने जरूरत के हिसाब से लोगों ने जमकर खरीदारी की है. दुकान के संचालक सुशील लोहिया ने बताया कि 1982 ई से श्री मान श्री मती ग्राहकों के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास किया है. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार समय-समय पर श्री मान श्री मती कपड़ों का विशाल रेंज दरभंगावासियों को उपलब्ध कराया है. त्योहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष आफर चलाया जा रहा है. ग्राहक इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं. इधर शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. शॉपिंग फेस्टिवल के आठवें दिन ग्राहक सामान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं. खरीदे यहां समान, खूब जीते इनामज्वेलरी. जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर),अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जयअलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)आकर्षक कपड़े. अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग), श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्यदी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक), टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन एवं अन्य. पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्निचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कम्प्यूटर और लैपटॉप. नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस. ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा) दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)बाइक. मॉ भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन. शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु. यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)
BREAKING NEWS
33 वर्षों से दरभंगा की शान बढ़ा रहा श्री मान श्री मती
33 वर्षों से दरभंगा की शान बढ़ा रहा श्री मान श्री मती लहेरियासराय लोहिया रोड स्थित है श्री मान श्री मती रेडिमेड प्लाजासवा तीन दशक से पूरे दरभंगा की शान बढ़ा रही है दुकानशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो :::::::::::::::::::::::::::::::::::::7 और 8 दुकान में खरीदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement