कैं पस- पूजावकाश के बाद खुला विवि, रही चहल-पहल दरभंगा. पूजावकाश के बाद सोमवार को लनामिवि व कासिंदसं विवि मुख्यालय सहित अधीन सभी कॉलेज खुल गये. सोमवार को विवि विभागों सहित कॉलेजों में वर्ग संचालन सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधि प्रारंभ हो गयी. वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से संस्थानों में चहल-पहल देखी गयी. 12 अक्टूबर के बाद पूजावकाश के लिए विवि बंद कर दिये गये थे. लंबे अवकाश के बाद खुले संस्थानों में यद्यपि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम देखी गयी. इसके बावजूद वर्गों का संचालन हुआ. वहीं संस्कृत विवि में स्नातकोत्तर विभागों में भी छात्रों की उपस्थिति नामांकित छात्रों के अनुपात में कम रही. लनामिवि में स्नातक प्रथम खंड की सैद्धांतिक परीक्षा 20 अक्टूबर को ही समाप्त हो गयी. जबकि प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम के विषय में जानकारी लेने आये छात्रों का जमावड़ा परीक्षा विभाग में देखा गया. वहीं लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा में भी छात्र-छात्रा जून सत्रांत की परीक्षाफल के प्रकाशन के विषय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते देखे गये. लनामिवि व कासिंदसं विवि में कर्मचारियों को चुनाव कार्य में संलग्न किये जाने से वे प्रशिक्षण के लिए दौड़ भाग करते रहे. दोनों विवि में चुनाव कार्यक्रम की सूची जिला प्रशासन से सोमवार को हस्तगत करा लिया गया.
BREAKING NEWS
कैं पस- पूजावकाश के बाद खुला विवि, रही चहल-पहल
कैं पस- पूजावकाश के बाद खुला विवि, रही चहल-पहल दरभंगा. पूजावकाश के बाद सोमवार को लनामिवि व कासिंदसं विवि मुख्यालय सहित अधीन सभी कॉलेज खुल गये. सोमवार को विवि विभागों सहित कॉलेजों में वर्ग संचालन सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधि प्रारंभ हो गयी. वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से संस्थानों में चहल-पहल देखी गयी. 12 अक्टूबर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement