जीत के बाद भी रहूंगा लोगों के बीच : सुनील फोटो:::::18परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी.दरभंगा. बेनीपुर से जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पीपरा, लवानी, त्रिमुहानी, भगवतीपुर, दुर्गीचक, कमलपुर, कटवाासा, कन्हौली, मलौल, टेंगराही आदि गांव में जनंसपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से श्री चौधरी ने कहा कि वे चुनाव जीतें या हारे उनके बीच हमेशा बने रहेंगे. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र को उन्होंने विकास के मानचित्र पर राज्य में सबसे ऊपर रखने का संकल्प लिया है. उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर सरकार चल रही है. इस सरकार ने विकास के कई नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. हर घर में विकास की किरणें दिख रही है. इसलिए एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए वोट करें. श्री चौधरी ने अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि वे हमेशा सुख दुख में उनके साथ रहेंगे. जनसंपर्क अभियान में अब्दुल कुद्दुस, राम किशोर यादव, रामानंद यादव, प्रो. रमेश ठाकुर, बबलू यादव आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
जीत के बाद भी रहूंगा लोगों के बीच : सुनील
जीत के बाद भी रहूंगा लोगों के बीच : सुनील फोटो:::::18परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी.दरभंगा. बेनीपुर से जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पीपरा, लवानी, त्रिमुहानी, भगवतीपुर, दुर्गीचक, कमलपुर, कटवाासा, कन्हौली, मलौल, टेंगराही आदि गांव में जनंसपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से श्री चौधरी ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement