मालवाहक की चपेट में आने से युवक जख्मी डीएमसीएच में कराया गया भर्ती, चालक हिरासत में हायाघाट. लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर रघुनाथपुर-सहोड़ा मोड़ के निकट बहेड़ी से आ रही महिन्द्रा मालवाहक गाड़ी(बीआर07जीए 0604) की चपेट में आने से हायाघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मो़ मोबीन का पुत्र मो सद्दाम (22वर्ष) घायल हो गया़ घायल मो सद्दाम को ग्रामीणों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं सूचना पर पहुंचे पतोर ओपी की पुलिस ने गाड़ी के चालक अल्लपट्टी निवासी राम भरोस यादव के पुत्र पप्पु कुमार यादव को अपने हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो़ सद्दाम अपनी बहन सबीला खातून से मिलने रविवार को रघुनाथपुर आया था़ बहन से मिलने के बाद अपने घर वापस जाने के लिए घर से निकला ही था कि सड़क पर आते ही बहेड़ी से हीरो बाइक डिलिवर कर आ रहे महिन्द्र के मालवाहक गाड़ी की चपेट में आ गया़ जिससे उसके बाऐं पावं के जंघा जख्मी हो गया़ हालांकि घायल सद्दाम खतरा से बाहर बताया जाता है़
BREAKING NEWS
मालवाहक की चपेट में आने से युवक जख्मी
मालवाहक की चपेट में आने से युवक जख्मी डीएमसीएच में कराया गया भर्ती, चालक हिरासत में हायाघाट. लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर रघुनाथपुर-सहोड़ा मोड़ के निकट बहेड़ी से आ रही महिन्द्रा मालवाहक गाड़ी(बीआर07जीए 0604) की चपेट में आने से हायाघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मो़ मोबीन का पुत्र मो सद्दाम (22वर्ष) घायल हो गया़ घायल मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement