कुहासा के दौरान सुरक्षित परिचालन को विभाग चौकस बुनियादी व्यवस्था को लेकर संरक्षा संगोष्ठी में हुई चर्चा तैयारी को ले दिये गये निर्देश फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- संगोष्ठी में विचार रखते बीसी पाठक, मंचस्थ मंडल संरक्षा अधिकारी व उपस्थित रेलकर्मी दरभंगा. ठंड के दौरान लगने वाले कुहासे को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस अवधि में दुर्घटना की अधिक आशंका को लेकर संरक्षा संगोष्ठी के बहाने बुनियादी जरूरतों पर विमर्श किया. रविवार को दरभंगा जंकशन के रनिंग रूम में आयोजित संगोष्ठी में मंडल संरक्षा अधिकारी डीके चांद ने कहा कि कोहरे के दौरान देखने में चालक व अन्य संबंधित कर्मियों को परेशानी होती है. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. लिहाजा एहतियात बरतने की जरूरत रहती है. उन्होंने चालकों से गति को नियंत्रित कर ट्रेन चलाने का निर्देश देने के साथ ही सिग्नल व अन्य सूचनात्मक बोर्डों की नयी पेंटिंग करने को कहा. वहीं सिग्नल से पहले चूने की मार्किंग पर जोर दिया. पटाखा लगाये जाने की भी बात कही. सहायक मंडल अभियंता रवीश रंजन की अध्यक्षता व मंडल क्रू नियंत्रक आरके चौधरी के संयोजन में आयोजित इस संगोष्ठी में स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल, कैरेज एंड बैगन के सेक्शन इंजीनियर सूरज पासवान, लोको निरीक्षक सुरेश प्रसाद, लोको पायलट दयाराम चौधरी, सहायक लोको पायलट मुकेश कुमार सहित कई अन्य ने विचार रखे. इस दौरान कर्मियों ने काम के क्रम में आनेवाली समस्याओं को भी रखा. बीसी पाठक के संचालन में पांच दर्जन रेल कर्मी इसमें उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कुहासा के दौरान सुरक्षित परिचालन को विभाग चौकस
कुहासा के दौरान सुरक्षित परिचालन को विभाग चौकस बुनियादी व्यवस्था को लेकर संरक्षा संगोष्ठी में हुई चर्चा तैयारी को ले दिये गये निर्देश फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- संगोष्ठी में विचार रखते बीसी पाठक, मंचस्थ मंडल संरक्षा अधिकारी व उपस्थित रेलकर्मी दरभंगा. ठंड के दौरान लगने वाले कुहासे को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement