नव उदारवाद के कारण पिछड़ा दरभंगा : विजयकांत माकपा के पूर्व राज्य सचिव ने किया प्रेस कांफ्रेंस फोटो-7परिचय- प्रेसवार्त्ता में बोलते पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुरबहादुरपुर. नव उदारवाद की नीतियों पर सत्ताधारी दलों के चलने के कारण दरभंगा जिला सामाजिक एवं आर्थिक मानकों पर पिछड़ता चला गया. किसान और गांव की स्थिति बदहाल है. उद्योग धंधे बंद पड़े हैं. उक्त बातें माकपा के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित माकपा कार्यालय में प्रेस वार्त्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं. कई ऐसे कारखाने सत्ताधारियों के भ्रष्टाचार का शिकार होकर बंद पड़ा हुआ है. सरकारी नलकूप बंद रहने के कारण जिले के किसान की हालत बदत्तर हो गयी है. पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. पिछले 25 वर्षों में एक इंच तटबंध या नहर का निर्माण नहीं किया गया है. अटल जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 8 वर्षों तक रही. बिहार में भाजपा व जदयू के नीतीश सरकार 7 वर्षों तक बराबर का साझीदार रहा. उसके बाद भी किसान एवं राज्य की स्थिति में सुधार नहीं हो सका. केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध केवल वाम दल लगातार संघर्ष किया है. माकपा ने दो सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. जिसमें दरभंगा शहरी तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि माकपा जिले के शेष सीटों पर सीपीआइ और माले का समर्थन कर रही है. मौके पर दोनों प्रत्याशी के साथ ललन चौधरी, हृदयनारायण यादव आदि मौजूद थे.
नव उदारवाद के कारण पिछड़ा दरभंगा : विजयकांत
नव उदारवाद के कारण पिछड़ा दरभंगा : विजयकांत माकपा के पूर्व राज्य सचिव ने किया प्रेस कांफ्रेंस फोटो-7परिचय- प्रेसवार्त्ता में बोलते पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुरबहादुरपुर. नव उदारवाद की नीतियों पर सत्ताधारी दलों के चलने के कारण दरभंगा जिला सामाजिक एवं आर्थिक मानकों पर पिछड़ता चला गया. किसान और गांव की स्थिति बदहाल है. उद्योग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement