डेढ़ दर्जन नेता इस बार हुए टिकट से वंचित राजनीतिक नये समीकरण का नतीजा दरभंगा : विधानसभा चुना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के समीकरण ने कई दलों के करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों को इस बार टिकट से वंचित कर दिया. राजग एवं महागठबंधन की ओर से संयुक्त लड़ाई के बाद ऐसे नेतागण वर्तमान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मेंं ही अनमनस्क भाव से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 के चुनाव एवं 2014 में जाले में हुए मध्यावधि चुनाव में राम निवास प्रसाद एक बार राजद तो दूसरी बार भाजपा से उम्मीदवार थे. इसी तरह दोनों चुनाव में भाकपा से अहमद अली तमन्ने प्रत्याशी थे. वहां कांग्रेस से आफताब आलम थे. केवटी में मो मोहसिन कांगेे्रस उम्मीदवार थे. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रभाकर चौधरी, बेनीपुर से राजद के हरेकृष्ण यादव, कांग्रेस के गजेंद्र झा, गौड़ाबौराम से कांग्रेस के डॉ नागेश्वर पंजियार भी इस बार टिकट से वंचित हो गये. इसी तरह दरभंगा ग्रामीण से जदयू के अशरफ हुसैन, कांग्रेस के अब्दुल हादी सिद्दिकी, दरभंग से राजद के सुल्तान अहमद एवं कांग्रेस के डॉ कमरूल हसन प्रत्याशी थे. डॉ हसन बाद में कांग्रेस से नाता तोड़ जदयू में शामिल हो गये. बहादुरपुर से राजद के हरिनंदन यादव एवं कांग्रेस के डॉ मुरारी मोहन झा प्रत्याशी थे. इसी तरह हायाघाट से लोजपा के डॉ शाहनवाज तथा कांग्रेस से अरविंद कुमार चौधरी कुशेश्वरस्थान से लोजपा के रामचंद्र पासवान एवं कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार प्रत्याशी थे. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रामचंद्र पासवान सांसद बन गये. दूसरी तरफ डॉ अशोक कुमार इस चुनाव में सिंघिया से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
डेढ़ दर्जन नेता इस बार हुए टिकट से वंचित
डेढ़ दर्जन नेता इस बार हुए टिकट से वंचित राजनीतिक नये समीकरण का नतीजा दरभंगा : विधानसभा चुना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के समीकरण ने कई दलों के करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों को इस बार टिकट से वंचित कर दिया. राजग एवं महागठबंधन की ओर से संयुक्त लड़ाई के बाद ऐसे नेतागण वर्तमान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement