24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबरों की सूची :::::::::

प्रमुख खबरों की सूची ::::::::: दरभंगा कार्यालय, दरभंगादिनांक : 20 अक्टूबर 20151.मां का खुला पट्, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जगह जगह बनायी गयी आकर्षक प्रतिमाएं, पूरा शहर भक्ति में डूबा 2.अलीनगर में 6 लाख रुपये नकद के साथ राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्धिकी का भंजा धराया, पुलिस कर रही पूछताछ 3.शहर के दुमदुमा में ट्रैक्टर से […]

प्रमुख खबरों की सूची ::::::::: दरभंगा कार्यालय, दरभंगादिनांक : 20 अक्टूबर 20151.मां का खुला पट्, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जगह जगह बनायी गयी आकर्षक प्रतिमाएं, पूरा शहर भक्ति में डूबा 2.अलीनगर में 6 लाख रुपये नकद के साथ राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्धिकी का भंजा धराया, पुलिस कर रही पूछताछ 3.शहर के दुमदुमा में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रैक्टर को फूंका, डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ की धक्कामुक्की 4. बर्निंग वार्ड बनने से बीच गायनी वार्ड, डीएमसीएच के गायनी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी, 115 बल्ब टूटे, तार जल गया5.बहेड़ी में संदिग्ध हालत में बगीचे में मिली अधेड़ की लाश, पूरी तरह नग्न था अधेड़, तरह तरह की हो रही चर्चा, काई हत्या तो कोई आत्महत्या की कह रही बात 6. साइबर अपराधियों के जाल में फंस रहा मिथिलांचल, प्रत्येक दिन सैकडों कॉल आते हैं अपराधियों का, कोई न कोई फंस ही जाता है उसकी जाल में, रिजर्व बैंक का अधिकारी बनकर मांगता है एटीएम का पिन नंबर और उडा लेता है खाता से रुपये 7. ढेर सारे चेहरे नहीं दिख रहे इस बार के चुनाव में, कई नेताओं को कर दिया गया इस बार बेटिकट, कांग्रेस तो पूरी तरह हो गयी आउट 8.पहली बार वोटर बने छात्र छात्राओं से बातचीत पर आधारित रिपोर्ट 9. स्नातक पार्ट वन की रद परीक्षा हुई संचालित 10. शॉपिंग फेस्टिबल से संबंधित खबर ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::/इपहले पेज के लिए ::::::::/इ1.शहर के दुमदुमा में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रैक्टर को फूंका, डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ की धक्कामुक्की 2. अलीनगर में 6 लाख रुपये नकद के साथ राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्धिकी का भंजा धराया, पुलिस कर रही पूछताछ /इपेज तीन की लीड ::::::::::::/इ बर्निंग वार्ड बनने से बीच गायनी वार्ड, डीएमसीएच के गायनी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी, 115 बल्ब टूटे, तार जल गया/इपेज तीन का बाटम :::::::::::/इसाइबर अपराधियों के जाल में फंस रहा मिथिलांचल, प्रत्येक दिन सैकडों कॉल आते हैं अपराधियों का, कोई न कोई फंस ही जाता है उसकी जाल में, रिजर्व बैंक का अधिकारी बनकर मांगता है एटीएम का पिन नंबर और उडा लेता है खाता से रुपये :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::/इपेज चार की लीड ::::::::::::/इस्नातक पार्ट वन की रद परीक्षा हुई संचालित /इपेज चार का बाटम :::::::::::/इ/इकैंपस से संबंधित खबरें /इ:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::/इपेज पांच की लीड :::::::::::::/इबहेड़ी में संदिग्ध हालत में बगीचे में मिली अधेड़ की लाश, पूरी तरह नग्न था अधेड़, तरह तरह की हो रही चर्चा, काई हत्या तो कोई आत्महत्या की कह रही बात /इपेज पांच का बाटम :::::::::::/इशॉपिंग फेस्टिबल से संबंधित खबर :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::/इपेज छह की लीड :::::::::::::::/इधूमधाम से हो रही दुर्गा पूजा /इपेज छह का बाटम :::::::::::::::/इ:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें