9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में बच्चों ने की जमकर मस्ती

मेले में बच्चों ने की जमकर मस्ती महिलाओं ने की जमकर खरीदारीकेएम टैंक में दिखा ग्रामीण मेले सा नजाराफोटो. 13परिचय. केएम टैंक में मेले में सजी दुकानें व खरीदारी करती महिलायेंदरभंगा: दुर्गा पूजा का मेला देखने जाना है. इसके लिए पिछले एक सप्ताह से योजना बना रहे बच्चों क ा इंतजार खत्म हो गया. स्कूल […]

मेले में बच्चों ने की जमकर मस्ती महिलाओं ने की जमकर खरीदारीकेएम टैंक में दिखा ग्रामीण मेले सा नजाराफोटो. 13परिचय. केएम टैंक में मेले में सजी दुकानें व खरीदारी करती महिलायेंदरभंगा: दुर्गा पूजा का मेला देखने जाना है. इसके लिए पिछले एक सप्ताह से योजना बना रहे बच्चों क ा इंतजार खत्म हो गया. स्कूल में छुट्टी रहने की वजह से पढ़ाई की फिक्र नहीं थी. बस मेले को लेकर बेचैनी थी. मंगलवार की सुबह उनके लिए नया उत्साह लेकर आया. शाम ढलते ही अभिभावकों के संग सभी मेला घूमने के लिए निकल पड़े. जमकर मस्ती की. चाट-समोसे का लुत्फ उठाया. चाउमिंग, गोलगप्पे व मिठाइयों का मजा लिया. वहीं खूब खिलौने भी खरीदे. किसी के हाथ में बंदूक दिख रही थी तो कोई मास्क लगाकर भीड़ के आक र्षण का केंद्र बना था. इस दौरान झूले व मिकी माउस का भी आनंद लिया. वैसे तो सड़क किनारे सभी जगह मेले की दुकानें सजी थीं, लेकिन मुख्य मेले का नजारा लहेरियासराय के केएम टैंक में ही मिल रहा था. उल्लेखनीय है कि बाजार के विस्तार के बावजूद अभी भी यहां के मेले में ग्रामीण छटा निखरती है. दशकों पूर्व मेले में लगने वाली दुकानें आज भी सजी रहती हैं. इसका एक कारण यह भी है कि आज भी सबसे अधिक ग्रामीण इलाके से यहीं लोग जुटते हैं. यहां महिलाओं से लेकर बच्चों तक के लिए सामान उपलब्ध रहते हैं. वैसे बच्चों के मनोरंजन के लिए और भी कई जगह पूरा प्रबंध किया गया है. लिहाजा इन स्थानों पर भीड़ कुछ ज्यादा ही लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें