14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच आदर्श केंद्रों पर वोट करेंगे मतदाता

पांच आदर्श केंद्रों पर वोट करेंगे मतदाता बहादुरपुर. विधानसभा चुनाव में 5 नवंबर को इस क्षेत्र के मतदाताओं को पांच आदर्श मतदान केंद्रों पर वोट डालने का मौका मिलेगा. इस मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए निर्वाचन आयोग ने खस इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बहादुरपुर और […]

पांच आदर्श केंद्रों पर वोट करेंगे मतदाता बहादुरपुर. विधानसभा चुनाव में 5 नवंबर को इस क्षेत्र के मतदाताओं को पांच आदर्श मतदान केंद्रों पर वोट डालने का मौका मिलेगा. इस मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए निर्वाचन आयोग ने खस इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बहादुरपुर और हनुमाननगर प्रखंड प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बहादुरपुर प्रखंड में तीन तथा हनुमाननगर में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के केंद्र संख्या 248 मध्य विद्यालय सिरदिलपुर, 194 मध्य विद्यालय प्रेमजीवर, 215 मध्य विद्यालय भरतपुर मदन, तथा हनुमाननगर प्रखंड के केंद्र संख्या 72 व 73 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसारा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. पांचों आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इन केंद्रों को दुल्हन की तरह सजायी जायेगी. बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा के लिए पंचायत सचिवों को लगाया गया है. मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली आदि बुनियादी व्यवस्था की जा रही है. मालूम हो कि 85 विधानसभा क्षेत्र में कुल 261 मतदान केंद्र हैं. इसमें बहादुरपुर प्रखंड में 160 मतदान केंद्र पहले से था, जबकि 5 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं, वहीं हनुमाननगर प्रखंड में 96 मतदान केंद्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें