नाम वापसी को ले दिनभर रही गहमागहमी आयोग से स्वीकृति के बाद लगेगी निर्दलीय के चिन्ह पर मुहरबिरौल. 78 कुशेश्वरस्थान व 79 गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियाें के नाम वापसी को लेकर गहमा-गहमी सोमवार को दिन भर दिखाई देता रहा. गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राघव आर्चाय ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से नामांकन करानेवालेे सभी प्रत्याशी मैदान में जुटे हैं. इधर चुनाव ऑवजॉर्वर दिनबंधु भट्टाचार्य ने कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह एसडीओ मो शफीक व डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार के साथ बैठक की. बैठक में प्रत्याशी भी मौजूद थे. ऑबजॉर्बर श्री भट्टाचार्य ने प्रत्याशियों को आर्दश आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. साथ ही सिंगल विन्डो के बारे में जानकारी दी. वहीं प्रत्याशियाें के द्वारा प्रतिदिन के खर्च के ब्यौरा का निर्देश दिया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियाें को चुनाव चिन्ह भी आंवटित कर दिया गया. आरओ सह डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने कहा कि चुनाव चिन्ह आंवटित कर चुनाव आयोग को भेजा गया है. चुनाव आयोग से स्वीकृति होने के बाद ही चुनाव चिन्ह पर मुहर लगेगा.
BREAKING NEWS
नाम वापसी को ले दिनभर रही गहमागहमी
नाम वापसी को ले दिनभर रही गहमागहमी आयोग से स्वीकृति के बाद लगेगी निर्दलीय के चिन्ह पर मुहरबिरौल. 78 कुशेश्वरस्थान व 79 गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियाें के नाम वापसी को लेकर गहमा-गहमी सोमवार को दिन भर दिखाई देता रहा. गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राघव आर्चाय ने अपना नाम वापस ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement