खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट कोलकाला से पहुंचा दो माह में जांच रिपोर्ट में सभी को मिली क्लीन चिटनहीं पायी गयी खाद्य पदार्थों में मिलावट प्रसाद खाने से 400 बच्चे हुए थे बीमार अब सबकी नजर अटकी है तेल जांच रिपोर्ट पर दरभंगा. प्रसाद खाने से 15 अगस्त को 400 बच्चों के बीमार (फूड प्वाइजनिंग) के बाद खाद्य पदार्थों के लिए गये नमूने की जांच रिपोर्ट कोलकाता से एक सप्ताह पूर्व यहां भेज दिया गया है. भेजे गये जांच रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं. इसमें सभी को क्लीन चिट दे दिया गया है. हालांकि जिस तेल में बुंदिया या भूजिया बनाया गया था, उसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बांकी है. सूत्रों के अनुसार नमूने की जांच रिपोर्ट कोलकाता से सितंबर के अंतिम सप्ताह में पहुंचा था. वहां से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यहां पहुंचा. क्या है जांच रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार सदर प्रखंड के रानीपुर गांव के बच्चों में बंटे प्रसाद में से बुंदिया के नमूने लिये गये थे. यह नमूना सदर थाना की पुलिस ने ली थी. कोलकाता की जांच रिपोर्ट में बुंदिया में कोई मिलावट नहीं पाया गया है. इस बुंदिया में तय मानक के अनुसार ही तत्व पाये गये हैं. प्रसाद में से लिये गये भूजिया के नमूने की भी जांच हुई. इस जांच रिपोर्ट में भूजिया में भी मिलावटी नहीं पाया गया है. सदर थाना ने इस भूजिया के नमूने को बच्चों में बंटे प्रसाद में से नमूने लिये गये थे. तीसरे नमूने कादिराबाद के रूहेलागंज मुहल्ला में स्थित बेसन फैक्ट्री पर एसडीओ व सीओ के नेतृत्व में छापामारी की गयी थी. इस छापामारी में लिये गये बेसन के नमूने की जांच रिपोर्ट में भी मिलावटी नहीं पाये गये हैं. नमूने में क्या चीज की हुई जांच विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए गये नमूने में डीडीटी, डीडीइ, एलड्रीन, डाइ एल्ड्रीन, हेप्टाक्लोर, एपोक्साइड, टेबी मेटल के लेड, मर्करी और कैडमियम तत्वों की जांच हुई. यह सभी तत्व जहरीला पदार्थ है. इन खाद्य पदार्थों में जिस मात्रा में ये तत्व पाये गये हैं, उसे मानक से भी कम पाया गया है. जो लोगों के लिए खतरनाक नहीं है. तेल के नमूने अब सभी की नजर जिस सामग्री को जिस तेल में बनाया गया था, उस तेल के नमूने की जांच रिपोर्ट पर नजर अटकी है. इस नमूने की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पायी है. जिला प्रशासन की ओर से की गयी छापेमारी में बाजार समिति स्थित एक किराना दुकान से तेल के नमूने लिये गये थे. बुंदिया और भूजिया को राज फैक्ट्री निर्माता के ब्रांड के तेल से बनाया गया था. अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आने से लोगों की उम्मीद उस तेल की ओर बढ़ गयी है. कब ली गयी थी नमूने पुलिस की छापेमारी में 24 घंटों के भीतर करीब आधा दर्जन दुकानों और फैक्ट्री से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये थे. ये सभी नमूने 16 अगस्त तक इकट्ठा किये गये थे और सभी नमूने 19 अगस्त को जांच के लिए कोलकाता के लेबोरेटरी में विशेष व्यवस्था के तहत भेजा गया था. क्या था मामला सदर प्रखंड के रानीपुर गांव में 15 अगस्त के मौके पर मुखिया की ओर से प्रसाद बच्चों और अन्य लोगों के बीच बांटा गया था. उस प्रसाद को खाने के बाद करीब 400 बच्चे और अन्य वयष्क बीमार पड़ गये थे. उल्टी और दस्त के साथ कई अन्य शिकायतें की. इस घटना को लेकर पूरे जिले में कोहराम मच गया था. जिला प्रशासन से लेकर लोगों तक की जमघट डीएमसीएच में लगी थी. सभी मरीजों को शिशु रेाग वार्ड में भर्ती कराया गया था. डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में शिशु रोग विभाग के डाक्टरों ने 400 मरीजों का इलाज किया.
BREAKING NEWS
खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट कोलकाला से पहुंचा दो माह में
खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट कोलकाला से पहुंचा दो माह में जांच रिपोर्ट में सभी को मिली क्लीन चिटनहीं पायी गयी खाद्य पदार्थों में मिलावट प्रसाद खाने से 400 बच्चे हुए थे बीमार अब सबकी नजर अटकी है तेल जांच रिपोर्ट पर दरभंगा. प्रसाद खाने से 15 अगस्त को 400 बच्चों के बीमार (फूड प्वाइजनिंग) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement