धूल भरी सड़क पर चलना हुआ मुश्किल फोटो : फारवार्डेड :::::::तस्वीर : गाड़ी पार करने के बाद उड़ती धूल से छाया अंधेरा हाल- निर्माणाधीन जाले-कमतौल पथ का कमतौल. तस्वीर देखकर चौंकिए नहीं, ठहरिये, फिर जाइये़ जी हां, तस्वीर है निर्माणाधीन कमतौल से जाले जाने वाली सड़क की़ इस सड़क से गुजरकर बिना हाथ-पांव तुड़वाये सही सलामत गंतव्य तक पहुंच जाएं, तो भगवान का लाख-लाख शुक्रिया अदा करें. गाड़ियों के पीछे उड़ने वाली धूल से सड़क किनारे खड़ा आपका कोई निकटतम पड़ोसी या दोस्त पहचानने में भी धोखा खा सकता है़ इसके लिए आप धूल से बचने के बाद ही आगे बढ़ें. धूल भरी सड़क के बीच से गुजरने की हिमाकत भारी पड़ सकती है. सुबह से देर रात तक उड़ने वाली धूल से ग्रामीण खासा परेशान रहते हैं. सड़कों के किनारे बसने वाले ग्रामीण परिवार प्रदूषण की समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं. सड़क से यात्रा करने वालों का भगवान ही मालिक है़ प्रेम प्रकाश यादव, गोपाल कृष्ण, भोरिल आदि ने बताया की कमतौल से लगनमा घाट तक की स्थिति बेहद खराब है़ मिट्टी ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर का डाला पीछे से खुला होता है़ तेज रफ्तार के कारण मिट्टी सड़क पर गिरती है़ जिससे उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो रहा है़ प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी और माननीय भी इससे अनजान नहीं हैं. उनकी बंद गाड़ियां तो जिधर से चिकनी सड़क है, उधर से गुजर जाती है पर आम लोग बेबस हैं. सबसे आश्यर्च की बात तो यह है कि नियमित रूप से संवेदक को पानी पटाना चाहिए. जिससे सड़क पर डाली गयी मिट्टी बैठ जाये और धूल न उड़े. पर ऐसा नहीं किया जाता है. जिससे लोगों में खासा आक्रोश भी है.
धूल भरी सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
धूल भरी सड़क पर चलना हुआ मुश्किल फोटो : फारवार्डेड :::::::तस्वीर : गाड़ी पार करने के बाद उड़ती धूल से छाया अंधेरा हाल- निर्माणाधीन जाले-कमतौल पथ का कमतौल. तस्वीर देखकर चौंकिए नहीं, ठहरिये, फिर जाइये़ जी हां, तस्वीर है निर्माणाधीन कमतौल से जाले जाने वाली सड़क की़ इस सड़क से गुजरकर बिना हाथ-पांव तुड़वाये सही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement