गो हत्या, सनातन सभ्यता पर हमला विजयादशमी उत्सव पर आरएसएस ने निकाला संचलन, किया शस्त्र पूजन फोटो संख्या- 21 व 22परिचय- संचलन में शामिल स्वयंसेवक व मंचस्थ विभाग संघचालक अनिल कुमार सिंह, जिला संघचालक अशोक कुमार सिंह व वक्ता डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांई दरभंगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई की ओर से रविवार को विजयादशमी उत्सव मनाया गया. संघ स्थापना दिवस पर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला. शहर के शास्त्री चौक के निकट से संघ के पारंपरिक वाद्ययंत्र (घोष) के ताल पर कदमताल मिलाते हुए स्वयंसेवक चल रहे थे. संचलन के आगे संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार व आरएसएस को विश्वव्यापी बनाने वाले माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर का आकर्षक चित्र से सजे वाहन चल रहे थे. तो संचलन के सबसे आगे भगवा ध्वज लिए एक स्वयंसेवक चल रहे थे. यह शास्त्री चौक से सीआइडी चौक, आयकर चौराहा, हसनचक, टावर, मिर्जापुर, इंदिरा गांधी चौक होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंचा. यहां पर परंपरानुरूप स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया. इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॅा सुरेंद्र प्रसाद गांई ने संघ की स्थापना की पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ संस्थापक शुरुआत में कांग्रेस से जुड़कर स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय हुए, लेकिन उसकी कार्यपद्धति व लक्ष्य देखकर वे अलग हो गये. उनका मानना था कि आजादी मूल नहीं है. मूल है कि आनेवाले दिन में फिर से यह पराधीन न हो, इसके लिए समाज को संगठित करना. इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने आरएसएस की नींव विजयादशमी के दिन महाराष्ट्र के मोहितेवारा में 1925 में डाली. आज यह विश्व की सबसे बड़ी संगठन है. उन्होंने देश के विकास के लिए सभ्यता और संस्कृति की रक्षा व इसके संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए समाज को संगठित कर उनमें राष्ट्रीय भाव भरने होंगे. मौके पर उन्होंने कहा कि गाय, गीता, गंगा, भारतीयों के मानबिंदु हैं. इसका सम्मान होना चाहिए. गो हत्या यानि सनातन सभ्यता पर हमला है. इस अवसर पर संघ के विभाग संघचालक प्रो अनिल कुमार सिंह, जिला संघ चालक प्रो अशोक कुमार सिंह के अतिरिक्त जिला के पहली शाखा के स्वयंसेवक डॉ हरिश्चंद्र भगत, विभाग कार्यवाह दिलीप झा, संपर्क प्रमुख अविनाश कुमार, जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल, राजकिशोर ठाकुर, जलज कुमार, मिथिलेश सहनी, राजेश साह, दिलीप गुप्त, राजेश श्रीवास्तव, रमेश कुमार, अजय कुमार, अवधेश झा, अभिमन्यू महासेठ सहित दर्जनों स्वयंसेवक व कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गो हत्या, सनातन सभ्यता पर हमला
गो हत्या, सनातन सभ्यता पर हमला विजयादशमी उत्सव पर आरएसएस ने निकाला संचलन, किया शस्त्र पूजन फोटो संख्या- 21 व 22परिचय- संचलन में शामिल स्वयंसेवक व मंचस्थ विभाग संघचालक अनिल कुमार सिंह, जिला संघचालक अशोक कुमार सिंह व वक्ता डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांई दरभंगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई की ओर से रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement