25 लाख 58 हजार 669 वोटर को उपलब्ध कराये गये पहचान-पत्र फोटो::::14,15परिचय :समीक्षा करते आयुक्त आरके खंडेलवाल, बैठक में मौजूद अधिकारी आयुक्त ने की दरभंगा जिले में चुनाव तैयारियों की समीक्षा डीएम समेत अन्य अधिकिारयों ने लिया भाग दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित डा.भीमराव अम्बेदकर सभागार में हुई. चुनाव को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिला में पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 62 हजार 222 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 96 हजार 405. थर्ड जेन्डर 41 मतदाता है. कुल 25 लाख 58 हजार 668 मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. मतदान केन्द्रों की संख्या 2 हजार 364 है. सहायक मतदान केन्द्र 104 है. इस प्रकार कुल मतदान केन्द्र 2 हजार 468 हैं. मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कुल 22 कोषांगों का गठन वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया है. सभी कोषांगो के कार्यकलापों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार समय-समय पर किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि 83- दरभंगा विधान सभा क्षेत्र में वीवी पैट मशीन का प्रयोग पहली बार किया जायेगा. निर्वाचन के लिए आवश्यक वाहनों की गणना कर ली गयी है. इस कार्य के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध है. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण कैलेण्डर वार दिया जा रहा है. अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्चों के अनुवीक्षण के लिए व्यय कोषांग के अन्तर्गत 12 सहायक व्यय प्रेक्षक, 32 एफएसटी, 30 एसएसटी, 10 भीभीटी और मीडिया प्रमाणीकरण एवं पर्यवेक्षण टीम कार्यरत है. सभी एफएसटी के वाहनों पर जीपीएस लगाया गया है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 18 एमसीसी टीम प्रखण्ड स्तर पर कार्यरत है.अबतक कुल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 61 मामलों पर एफआईआर दर्ज की गयी है. डीएम ने बताया कि सीआरपीसी के धारा 107 के तहत 13 हजार 585 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. सीसीए के तहत 83 मामले में 64 के विरुद्ध आदेश पारित कर दिया गया है. जिले में कुल 1 हजार 362 आर्म्स के लाईसेन्स है, जिनमें 1 हजार 78 का निरीक्षण किया गया है. 275 आर्म्स जमा करवाये गये हैं. 299 आर्म्स के लाईसेन्स रद्द कर दिये गये है. 9 गैर-कानूनी हथियार को जप्त किया गया है. 19 हजार 743 लीटर अवैध शराब एवं 18़5 किलो ड्रग्स को जप्त किया गया है. मतदाता जागरूकता अभियान जिले में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मतदान के प्रति सजग रहें. पूरी तरह निगाह रखें. जितनी सतर्कता रखेंगे उतने ही अच्छे ढंग से चुनाव कराय जा सकता है. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी, सहायक समाहर्त्ता अभिलाषा कुमारी शर्मा, वरीय पदाधिकारगण के अलावा कोषांगो के नोडल पदाधिकारीगण,डीपीआरओ कन्हैया कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
25 लाख 58 हजार 669 वोटर को उपलब्ध कराये गये पहचान-पत्र
25 लाख 58 हजार 669 वोटर को उपलब्ध कराये गये पहचान-पत्र फोटो::::14,15परिचय :समीक्षा करते आयुक्त आरके खंडेलवाल, बैठक में मौजूद अधिकारी आयुक्त ने की दरभंगा जिले में चुनाव तैयारियों की समीक्षा डीएम समेत अन्य अधिकिारयों ने लिया भाग दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement