18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मुहल्लों में नुमाईशी प्रदर्शन

कई मुहल्लों में नुमाईशी प्रदर्शन दरभंगा. मुहर्रम की चौथी पर रविवार को जगह-जगह नुमाईशी करतबों का प्रदर्शन किया गया. युवाओं की अलग-अलग टोली इस नुमाइशी में लाठी, तलवार सहित कई अस्त्रों का प्रयोग करते हैं. आज शाम विभिन्न अखाड़ों से जुड़े युवा वर्ग साहसूपन एवं मौलवी मुहल्ला में प्रदर्शन किया. जिला मुहर्रम कमेटी के सचिव […]

कई मुहल्लों में नुमाईशी प्रदर्शन दरभंगा. मुहर्रम की चौथी पर रविवार को जगह-जगह नुमाईशी करतबों का प्रदर्शन किया गया. युवाओं की अलग-अलग टोली इस नुमाइशी में लाठी, तलवार सहित कई अस्त्रों का प्रयोग करते हैं. आज शाम विभिन्न अखाड़ों से जुड़े युवा वर्ग साहसूपन एवं मौलवी मुहल्ला में प्रदर्शन किया. जिला मुहर्रम कमेटी के सचिव जियाउर रहमान दुलारे ने बताया कि किलाघाट में पंडाल लगाकर कार्यालय शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी अखाड़ों को लाइसेंस का नवीकरण कराकर इससे संबंधित 10 सदस्यों की सूची साथ रखना है. इसकी जांच पुलिस भी कर सकती है. मो दुलारे ने बताया कि सभी अखाड़ों को जिला मुहर्रम कमेटी से फार्म लेकर भरना है, जिसमें संबंधित अखाड़ों की सभी जानकारी देनी है. इसके अलावा विभिन्न अखाड़ों के जो 10 सदस्य की कमेटी है, उनपर ही अपनी टीम की शांति-व्यवस्था की जिम्मेवारी रहेगी. किसी घटना के बाद अखाड़ों के सदस्य जिला मुहर्रम कमेटी एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी (थानाध्यक्ष) को सूचित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें