जात-पात नहीं, विकास हो चुनाव का मुद्दा \\\\टं३३ी१त्र/रबोले नये मतदातादरभंगा : पहली बार वोटर बने युवाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह है. वे इस चुनाव में बढ चढकर हिस्सा लेंगे. इस क्रम में स्नातक प्रथम ख्ंाड के परीक्षार्थियों ने अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में वे विकास के नाम पर वोट करेेेंगे. जाति धर्म के नाम पर किये जा रहे वोट को उन्होंने राजनीतिक साजिश क रार देते हुए इसे सिरे से खारिज करने की बात कही. सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी बता रखते हुए विकास के इतर मुद्दों पर मतदान करने के दुष्परिणामों को भी सामने लाने की कोशिश किया. गायघाट विधानसभा क्षेत्र के रहनेवाले छात्र सुनील कुमार ने कहा कि जाति धर्म के नाम पर वोट करनेवाले इसका खामियाजा भोग चुके हैं. उनके गांव में आज भी सड़क की समस्या है, जिसका निदान नहीं हो पाया है. स्कूल तो है ,शिक्षक भी है पर बच्चों की पढाई नहीं हो पाती है. वहीं इसी क्षेत्र के राहुल कुमार का कहना भी कुछ ऐसा ही था. उसने बताया कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. मंहगाई बढी है. अब तो जनता को यह समझना ही होगा. कुशेश्वरस्थान के मिथिलेश कुमार ने कहा कि अभी तक मेरे गांव भोलुका सहित इसके नजदीक दिनमा व गुलरिया में बिजली की अनियमितता आपूर्ति की बात नहीं. अभी तक लोगोंे ने इसका तार व पोल नहीं देखा है. जो विकास करेगा वोट पर भी उसका अधिकार होगा. सुपौल डुमरी निवासी छात्र रंजन कुमार महतो जो गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में पड़ते है, बताया कि सरकार प्राथमिक स्कूलों में नियमित पढाई की व्यवस्था भी नहीं कर पाती है तो ऐसे जनप्रतिनिधि से समाज को क्या भला होगा.वहीं नजरामोहमदा निवासी मजहरुल हक ने बताया कि हमारे यहां जनप्रतिनिधि द्वारा कई कार्य किये गये हैं पर गांव के एक पुल जो क्षतिग्रस्त है नहीं बन पाया है. जबकि सीतामढी निवासी दिलीप कुमार बिजली की अनियमितता आपूर्ति को लेकर दुखी दिखे. उन्होंने बताया कि एक ही ट्रांसफार्मर से कई टोलों की आपूर्ति का प्रयास किया जाता रहा है. जिससे आपूर्ति अक्सर बाधित रहता है. वोट का आधार विकास होगा तभी समाज के दबे कुचले का विकास होगा.घनश्यामपुर बसौत जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत है ने बताया कि गांव के जोगी मुखिया के घर से दाहा गाछी तक का सड़क 10 वर्षों से चलने लायक नहीं है. जनप्रतिनिधियो ंने जनता की असुविधा के प्रति कोई रुचि नहीं ली.गौड़ाबौराम निसिहारा गांव के निवासी छात्र राजेश कुमार ने बताया कि विकास का आलम ऐसा है किअभी भी नाव से गांव पहुुंचना पड़ता है. कमला नदी पर पुल का शिलान्यास तो हुआ पर अभी तक बना नही है.केवटी विधानसभा स्थित फत्तेपुर गांव निवासी छात्र अभिराम साह बताते हैं कि उनके गांव मंे मध्य विद्यालय है जिसमें 4 मैडम हैं पर पढाई नदारद है. उनका यह पहला मतदान है. विकास के मुद्दे पर वे इस बार मतदान करंेगे.वहीं केवटी सिमरी निवासी छात्र उमेश कुमार मंडल ने बताया कि हमारे वार्ड में अभी तक बिजली का पोल तक नहीं गड़ा है. जबकि डीलर के द्वारा अनाज की नियमित आपूर्ति नहीं होती है. सत्ता बदलते रहना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक भी है.
जात-पात नहीं, विकास हो चुनाव का मुद्दा
जात-पात नहीं, विकास हो चुनाव का मुद्दा \\\\टं३३ी१त्र/रबोले नये मतदातादरभंगा : पहली बार वोटर बने युवाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह है. वे इस चुनाव में बढ चढकर हिस्सा लेंगे. इस क्रम में स्नातक प्रथम ख्ंाड के परीक्षार्थियों ने अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement