मुहर्रम का पहला पहलाम शुरू फोटो संख्या- किलाघाट मदरसा स्थित मुहर्रम को ले लगाया गया झंडा. दरभंगा. इसलामी वर्ष हिजरी का पहला महीना जिसे मुहर्रम के तौर पर मनाया जाता है. हिजरी सन का आगाज इसी महीने से होता है. इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है. अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद (सल्ल) ने इस माह को अल्लाह का महीना कहा था. हदीस के अनुसार अल्लाह का रसूल हजरत मुहम्मद (सल्ल) ने कहा कि रमजान के अलावा सबसे उत्तम रोजे के हैं, जो अल्लाह के महीने यानि मुहर्रम में रखे जाते हैं. मट्टी लाने का रस्म हुआ पूरा गुरुवार की शाम किलाघाट स्थित मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने विधिवत मिट्टी लाने का रस्म पूरा किया. मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस भी निका गया. जुलूस में शामिल कमेटी के अध्यक्ष शिवगतुल्लाह खां (डब्बू) एवं जियाउर रहमान दुलारे के नेतृत्व में अखाड़ियों के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. शहर के विभिन्न इलाकों से गुजर कर मिट्टी लाने का रस्म पूरा किया एवं किलाघाट स्थित हमीदिया मदरसा के निकट अखाड़ियों ने खेल का मुजाहेरा किया. गाजे-बाजे के साथ जुलूस ने अपने-अपने खेलों का फन को दर्शाया. नौजवानों में खुशी देखी गयी. शहर की विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम की निशान मानने वाले झंडे लहराते दिखे. जुलूस से हताहत हुए राहगीर किलाघाट स्थित मुहर्रम कमेटी के कार्यालय पर जाम की स्थिति से आम शहरवासी हताश दिखे. लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उर्दू बाजार की तरफ से आनेवाले लोग हमीदिया मदरसा न आकर मिलान चौक की तरफ का रूख किया. दरभंगा टावर से आने वाले नगर थाना से कुछ ही दूर बायीं ओर जाने वाली सड़क की तरफ रूख किया.
BREAKING NEWS
मुहर्रम का पहला पहलाम शुरू
मुहर्रम का पहला पहलाम शुरू फोटो संख्या- किलाघाट मदरसा स्थित मुहर्रम को ले लगाया गया झंडा. दरभंगा. इसलामी वर्ष हिजरी का पहला महीना जिसे मुहर्रम के तौर पर मनाया जाता है. हिजरी सन का आगाज इसी महीने से होता है. इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है. अल्लाह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement