19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदंब अहीं अबलंब हमर…

जगदंब अहीं अबलंब हमर… सांध्य आरती को पूजा पंडालों में उमड़ रहे श्रद्धालुदरभंगा. जगदंब अहीं अबलंब हमर….. जैसे भक्ति गीतों से पूजा पंडाल गूंज रहें हैं. मां भगवती की सांध्य आरती मेंं दर्जनों महिलाएं दीप प्रज्ज्वलित कर जब ऐसे भक्त गीतों का गायन करती हैं तो वहां का माहौल मंत्रमुग्ध की स्थिति जैसी हो जाती […]

जगदंब अहीं अबलंब हमर… सांध्य आरती को पूजा पंडालों में उमड़ रहे श्रद्धालुदरभंगा. जगदंब अहीं अबलंब हमर….. जैसे भक्ति गीतों से पूजा पंडाल गूंज रहें हैं. मां भगवती की सांध्य आरती मेंं दर्जनों महिलाएं दीप प्रज्ज्वलित कर जब ऐसे भक्त गीतों का गायन करती हैं तो वहां का माहौल मंत्रमुग्ध की स्थिति जैसी हो जाती है. बुधवार को कादिराबाद दुर्गापूजा पंडाल के निकट कुछ महिलाओं ने अपने सस्वर गायन से ऐसा समां बांधा की धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ जमा हो गयी. नवरात्रा के दूसरे दिन पूजा पंडालों दिन भर पूजा स्थल पर साजो सामग्री के साथ साथ मां भगवती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे रहे. इस बार 9 पूजा होने के कारण एक तिथि का क्षय है जिससे विभिन्न पूजा समितियों के आयोजक पंचमी तक ही सारी व्यवस्था पूर्ण करने में लगे हैं. शहरी क्षेत्र के 23 पूजा पंडालों के अलावा श्यामा काली मंदिर, मलेच्छमर्दिनी मंदिर, कंकाली मंदिर, सैदनगर स्थित काली मंदिर में भी पूजा चल रही है. अपनी श्रद्धा एवं आस्था के अनुरुप अधिकांश लोग अपने घरों में भी पूजा अर्चना कर रहे हैं. जैसे जैसे तिथि आगे बढेगी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें