17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों जाम से हलकान रहे शहरवासी

घंटों जाम से हलकान रहे शहरवासी शहर के तीनों मुख्य पथ चार घंटे तक रहा जाम वीआइपी रोड पर पैदल चलना था मुश्किल फोटो संख्या- 44परिचय- नाका 5 पर जाम का नजारा फोटो संख्या- 45, 49परिचय- लहेरियासराय में लगी जाम दरभंगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के लिए कार्यकर्ताओं की उमड़ी […]

घंटों जाम से हलकान रहे शहरवासी शहर के तीनों मुख्य पथ चार घंटे तक रहा जाम वीआइपी रोड पर पैदल चलना था मुश्किल फोटो संख्या- 44परिचय- नाका 5 पर जाम का नजारा फोटो संख्या- 45, 49परिचय- लहेरियासराय में लगी जाम दरभंगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के लिए कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ से बुुधवार को शहर की तीनों सड़कें चार घंटे तक जाम से हांफता रहा. स्थिति यह थी कि दरभंगा स्टेशन से लहेरियासराय टावर करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करने में बाइक सवार को पौने दो घंटे लग गये. वीआइपी सड़क इस कदर जाम था कि पैदल चलना भी मुश्किल था. दिन के दस बजे से ही जाम का सिलसिला शुरू हुआ. विद्यापति चौक से स्टेशन रोड हनुमान मंदिर तक चार कतारों में वाहनें इस तरह लगी थी कि बाइक सवार को भी आगे निकलना मुश्किल था. इतना ही नहीं, सबसे बदतर स्थिति दोनार चौक की थी जो होलीक्रॉस स्कूल से लेकर अललपट्टी तक वाहनों की तीन कतारें लगी थी. आगे बढ़ने पर बेंता चौक की स्थिति उससे भी बदतर थी. निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नामांकन के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बेंता चौक को करीब 45 मिनट तक इस तरह जाम कर दिया था कि वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल था. स्वीट होम मोड़ से लहेरियासराय टावर पैदल जाने को भी जगह नहीं थी. ऐसी स्थिति में लोग जहां-तहां अपनी बाइक लगाकर नामांकन में पहुंचे. वीआइपी रोड में जाम की स्थिति देख बाइक सवार पीबीएम रोड से निकलने का प्रयास किया लेकिन उस रोड में भी लहेरियासराय की तरफ से लौटने वाले वाहनों की इतनी भीड़ थी कि नेशनल सिनेमा से मिर्जापुर तक घंटों जाम रहा. सबसे बदतर स्थिति एलएन मिश्रा पथ की रही. चारपहिया वाहन चालक जाम से बचने के लिए इस मार्ग से निकलने की कोशिश की लेकिन नीम चौक, बीबी पाकर एवं दारूभट्टी मोड़ के निकट इस तरह जाम लगा कि लोगों का निकलना भी मुश्किल था. दिन के 10 से दोपहर 3 बजे तक तीनों सड़कों पर जाम के कारण बड़े वाहनें एक भी सड़क से नहीं गुजर सकी. दूसरे जिलों से आनेवाली सभी वाहनें सैदनगर तथा बेला मोड़ में ही दिनभर लगी रही. नामांकन का 15 अक्टूबर को अंतिम दिन है. देखना है कि उस दिन सड़क का नजारा कैसा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें