21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर से अधिक दग्गिजों का नामांकन कल

दर्जन भर से अधिक दिग्गजों का नामांकन कल कई निवर्तमान विधायक भी इसमें शामिल दरभंगा : नामांकन करने के क्रम में आयी तेजी 13 से और बढ़ेगी. नामांकन में तेंजी के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है. प्राप्त सूचनानुसार 14 अक्टूबर को अधिकांश दिग्गजों के नामांकन की संभावना है. जबकि शेष 15 अक्टूबर को […]

दर्जन भर से अधिक दिग्गजों का नामांकन कल कई निवर्तमान विधायक भी इसमें शामिल

दरभंगा : नामांकन करने के क्रम में आयी तेजी 13 से और बढ़ेगी. नामांकन में तेंजी के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है. प्राप्त सूचनानुसार 14 अक्टूबर को अधिकांश दिग्गजों के नामांकन की संभावना है.

जबकि शेष 15 अक्टूबर को अपनी नामजदगी का परचा दाखिल करेंगे. 14 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरि सहनी,

जाले विधानसभा क्षेत्र से जीवेश कुमार मिश्रा, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक ललित कुमार यादव, हम प्रत्याशी नौशाद आलम, शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक संजय सरावगी,

केवटी से निवर्तमान विधायक अशोक यादव, भाकपा के रामचंद्र साह, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मिश्री लाल यादव, कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक शशिभूषण हजारी तथा गौड़ाबौराम से जदयू के निवर्तमान विधायक मदन सहनी के नाम शामिल हैं. 15 को परचा भरेंगे मिट्ठू खेड़िया,

भोला व अमरनाथ शहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार ओम प्रकाश खेड़िया 15 अक्टूबर को अपनी नामजदगी का परचा दाखिल करेंगें. जबकि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह जदयू उम्मीदवार अमरनाथ गामी 15 अक्टूबर को नामजदगी का परचा दाखिल करेंगें. उधर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी भोला यादव भी 15 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें