9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के लिए तैयार हो रहा नामांकन कक्ष

नामांकन के लिए तैयार हो रहा नामांकन कक्षबनाये गये चार ड्राप गेट, सुबह से रहेगी दंडाधिकारियों की तैनाती ॅफोटो संख्या- 19परिचय- केवटी विधानसभा क्षेत्र का तैयार हो रहा नामांकन कक्ष फोटो संख्या- 20परिचय- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का नामांकन कक्ष फोटो संख्या- 22परिचय- आयुक्त कार्यालय के समीप बनाया गया ड्राप गेट दरभंगा : विधानसभा चुनाव […]

नामांकन के लिए तैयार हो रहा नामांकन कक्षबनाये गये चार ड्राप गेट, सुबह से रहेगी दंडाधिकारियों की तैनाती ॅफोटो संख्या- 19परिचय- केवटी विधानसभा क्षेत्र का तैयार हो रहा नामांकन कक्ष फोटो संख्या- 20परिचय- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का नामांकन कक्ष फोटो संख्या- 22परिचय- आयुक्त कार्यालय के समीप बनाया गया ड्राप गेट दरभंगा : विधानसभा चुनाव को ले पांचवें चरण की अधिसूचना 8 अक्टूबर को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही शुरू हो जायेगा नामांकन करने का सिलसिला. यह सिलसिला 15 अक्टूबर तक छुट्टी के दिनों को छोड़कर सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा. नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय में छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय को देर शाम तक तैयार कर लिया गया. जबकि चार विधानसभा क्षेत्र का नामांकन बिरौल एवं बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में कराया जायेगा. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन ने किये हैं. जिला मुख्यालय में बनाये गये छह विधानसभा के नामांकन स्थलों पर पहुंचने के लिए ड्राप गेटों तक ही वाहनों का प्रवेश होगा. इसके भीतर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. समाहरणालय परिसर में पांच विधानसभा क्षेत्र केवटी, बहादुरपुर, दरभ्ंागा ग्रामीण, दरभंगा शहरी एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का नामांकन कराया जायेगा. जबकि जाले विधानसभा क्षेत्र का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी के कार्यालय विकास भवन में होगा. /इसमाहरणालय के मुख्य द्वार से ही प्रवेश मिल सकेगा/इनामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को ड्राप गेट के पहले ही अपने वाहनों को छोड़ना होगा. ड्राप गेट के भीतर किसी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. गेट नंबर 1 होकर अभ्यर्थी अपने चार समर्थक के साथ समाहरणालय परिसर मंे प्रवेश करेंगे. गेट नंबर 1 पर तैनात दंडाधिकारी उन्हें जांचोपरांत प्रवेश देंगे. नामांकन कक्ष में प्रवेश के पूर्व वहां मौजूद अधिकारी भी उनकी जांच पड़ताल के बाद प्रवेश देंगे. समाहरणालय के दूसरे गेटों को आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा. यहां भी दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. /इएम्बुलेंस को प्रवेश की रहेगी अनुमति /इनामांकन के दौरान अपराह्न तीन बजे तक ड्राप गेट होकर किसी प्रकार के वाणिज्यिक वाहन प्रवेश नहीं करेंगे. यहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी सरकारी वाहन व एम्बुलेंस को छोड़कर दोपहिया वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन और अपने समर्थकों के साथ अभ्यर्थी पहुंच सकते हैं. इनकी इजाजत भी लेनी होगी. नामांकन के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह विडियोग्राफी करायी जायेगी. यह आदर्श आचार संहिता को लेकर आवश्यक कर दिया गया है. प्रतिनियुक्त विडियोग्राफर दंडाधिकारी के साथ मुख्य द्वार पर और नामांकन के समय भी मौजूद रहेंगे. /इयहां-यहां कराया जायेगा नामांकन /इ*87 जाले विधानसभा क्षेत्र का नामांकन विकास भवन में डीडीसी सह क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी विवेकानंद झा के समक्ष किया जायेगा. *86 केवटी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन सदर डीसीएलआर के समक्ष किया जा सकेगा. डीसीएलआर प्रियरंजन राजू इस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी घोषित हैं. *85 बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों का नामांकन क्षेत्र के आरओ सह एडीएम(विभागीय जांच) मो वशीर के कार्यालय प्रकोष्ठ में कराया जायेगा. *84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों का नामांकन आरओ सह एडीएम अनिल चौधरी के कार्यालयीय प्रकोष्ठ में कराया जायेगा. *83 शहरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों का नामांकन क्षेत्र के आरओ व सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में बनाये नामांकन कक्ष में हो सकेगा. *82 दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों का नामांकन क्षेत्र के आरओ सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के कार्यालय में कराया जायेगा. *81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन बेनीपुर के डीसीएलआर सह क्षेत्र के आरओ मो अतहर के कार्यालय प्रकोष्ठ में कराया जायेगा. *80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार के कक्ष में पूरा कराया जायेगा. *79 गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अभ्यर्थियों का नामांकन बिरौल के डीसीएलआर सह विधानसभा क्षेत्र के आरओ इंद्रवीर कुमार के समक्ष कराया जायेगा. *78 कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन बिरौल एसडीओ सह क्षेत्र के आरओ मो शफीक के समक्ष कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें