मैनी गांव में लापता हुई थी सात किशोरी
Advertisement
किशोरियों को लौकहा में छोड़ा, एक गिरफ्तार
मैनी गांव में लापता हुई थी सात किशोरी आरकेस्ट्रा कंपनी चलाता है अरोपित अंधराठाढ़ी/खुटौना : लापता किशोरियां शनिवार को बरामद हो गयी. स्थानीय थाना में गुरुवार की रात में मैनी गांव की सात किशोरियों के गुम हो जाने का मामला दर्ज हुआ था. गुम लड़कियों को लौकहा से अंधराठाढ़ी थाना लाया गया. इनलोगों को देखने […]
आरकेस्ट्रा कंपनी चलाता है
अरोपित
अंधराठाढ़ी/खुटौना : लापता किशोरियां शनिवार को बरामद हो गयी. स्थानीय थाना में गुरुवार की रात में मैनी गांव की सात किशोरियों के गुम हो जाने का मामला दर्ज हुआ था.
गुम लड़कियों को लौकहा से अंधराठाढ़ी थाना लाया गया. इनलोगों को देखने के लिए थाना परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
अंधराठाढ़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को ललमनिया थाना के धत्ता गांव से आरोपित किसूनदेव गुप्ता के पुत्र बली कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर थाना लायी. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने गुम हुई लड़कियों को गोरखपुर से लाकर लौकहा बाजार में छोड़ दिया था.
इधर, अंधराठाढ़ी पुलिस लड़कियों की बरामदगी के लिए चारों तरफ महिला बटालियन के साथ पुलिस को तैनात कर रखी थी. बरामदगी के बाद गुम लड़कियों के परिजनों ने राहत की सांस ली है.
सूत्रों के मुताबिक बरामद लड़कियों ने ललमनिया थाना के धत्ता गांव निवासी किसूनदेव गुप्ता के बहकावे में आकर उसके साथ जाने की बात कही.
किसूनदेव गुप्ता लड़कियों को गोरखपुर के देवरिया गांव ले गया था. किसूनदेव गुप्ता मंचला ॲारकेस्टा ग्रुप चलाता है. विगत 29 सितंबर की देर रात्रि को एक साथ सातों लडकियां गुम हो गयी थीं.
गुम हुई लड़कियों के परिजनों ने दो दिनों तक अपने सगे संबंधियों में उनकी खोजबीन की और नहीं मिलने पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए अंधराठाढ़ी थाना पुलिस ने मैनी गांव पहुंच कर घटना की गहन छानबीन की. छानबीन में पता चला कि आठ लड़कियों की भागने की योजना थी. संयोगवश एक लड़की सोयी रह गयी.
उसी ने घटना को उजागर किया. लड़कियों की बरामदगी से लोगों में खुशी है. पूर्व मुखिया महेंद्र राय सहित दर्जनों सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने अंधराठाढ़ी पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की है. उनलोगों के मुताबिक पुलिस की तत्परता से अपराधियों का मनोबल टूटता है और अपराध ग्राफ घटता है. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल के मुताबिक मधुबनी पुलिस और सहयोगियों की यह सफलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement