Advertisement
बिना काम के मिला मानदेय
दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने जिला बाल श्रमिक परियोजना समिति के परियोजना निदेशक सहित सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार दरभंगा श्रम अधीक्षक को सौंप दें. इन विद्यालयों का संचालन बाद में श्रम विभाग के द्वारा किया जायेगा. […]
दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने जिला बाल श्रमिक परियोजना समिति के परियोजना निदेशक सहित सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार दरभंगा श्रम अधीक्षक को सौंप दें. इन विद्यालयों का संचालन बाद में श्रम विभाग के द्वारा किया जायेगा. यह निर्णय इस परियोजना में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर डीएम ने लिया है.
ज्ञात हो कि 9-14 वर्ष के बाल श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इन विद्यालयों का निर्देश 2007 में दिया गया था. विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ष 2010-11 में इन विद्यालयों का संचालन बंद कर दिया गया था, जो आजतक बंद है. बावजूद इसके कार्यरत कर्मी मानदेय उठा रहे हैं. इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए डीएम ने इसे बंद करने का निर्देश दिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन ने बताया है कि अक्टूबर 2012 में राष्ट्रीय श्रम संस्थान नई दिल्ली के वीवी गिरि ने सभी बाल श्रमिक परियोजना के निदेशक एवं लेखा लिपिकों की बैठक बुलायी थी.
जिसमें दरभंगा परियोजना निदेशक सुमन कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया था कि यदि दरभंगा में एनसीएलपी कार्यरत नहीं है, तो संपूर्ण राशि मंत्रलय को वापस कर दिया जाय.
लेकिन वस्तु स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत नहीं कराकर निदेशक व कर्मी बिना काम के मानदेय का भुगतान लेते रहे. इस गंभीर स्थिति पर दरभंगा प्रमंडल के उपश्रमायुक्त ने वस्तु स्थिति की जानकारी डीएम को देते हुए विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों के मानदेय पर रोक लगाने का मंतव्य दिया था. इस आलोक में यह कार्रवाई की गयी.
दरभंगा : श्री जगन्नाथजी पुरी से मिथिला पधार चुके हैं. तत्काल श्री विग्रह को संत निवास, बलभद्रपुर में पधारा गया है. श्रद्धालु विग्रह का दर्शन 18 जुलाई को रथयात्रा के समय कर सकते हैं. विदित हो कि मिथिला में पहली बार श्री जगन्नथ रथ यात्रा का विशाल महोत्सव आगामी 18 जुलाई को 10 बजे से होने वाला है.
रथयात्रा का आरंभ पुलिस लाइन हनुमान मंदिर से होगा. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शंख वादक विपीन कुमार मिश्र शंखध्वनि एवं प्रणव कुमार व ऋषभ कुमार स्त्रोत्रगान प्रस्तुत करेंगे.
तत्पश्चात वैष्णव भक्त श्री जगन्नाथ जी को लहेरियासराय टावर, बेंता एवं दोनार होते हुए मिर्जापुर गोशाला में लायेंगे. जहां 18 से 21 जुलाई तक नाम संकीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव संघ के सचिव अकुण्ठ दास ने यह जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement