Darbhanga News: बेनीपुर.राजस्व महाअभियान के पहले दिन मंगलवार को सजनपुरा पंचायत के कटवासा गांव में शिविर लगाया गया. राजस्व अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि रोस्टर के अनुसार कटवासा में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया. 50 लोगों ने जमीन संबंधित त्रुटि को लेकर आवेदन दिया, जिसे ऑनलाइन कर दिया गया. वहीं कई लोगों ने बताया कि अंचल प्रशासन द्वारा इससे संबंधित आवेदन प्रपत्र घर-घर नहीं पहुंचाने के कारण अधिकांश लोगों को शिविर का लाभ नहीं मिल रहा है. इधर स्थानीय मुखिया कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि सजनपुरा पंचायत में सजनपुरा, कटवासा, कन्हौली व मलौल गांव है. कटवासा से सजनपुरा तक की दूरी लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर है. अंचल प्रशासन द्वारा कटवासा में शिविर लगा दिए जाने से सजनपुरा, कन्हौली व मलौल गांव के अधिकांश लोग लाभ से वंचित रह गए हैं. इसकी शिकायत पूर्व में ही सीओ से की जा चुकी है. इस संबंध में पूछने पर सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि कटवासा राजस्व ग्राम से जुड़े मौजा का कटवासा में शिविर लगायी गयी है. सजनपुरा का मौजा महिनाम के राजस्व ग्राम से जुड़ा हुआ है. जब महिनाम में शिविर लगेगी तो उससे संबंधित मौजा के लोगों को उसमें शामिल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

