Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र के कटका मोहनपुर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. यह शराब यूपी नंबर की पिकअप व ट्रक पर लदी थी. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी के नेतृत्व में रविवार की सुबह अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार राम व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने दल-बल के साथ क्षेत्र के ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के पसेना चौर जाने वाली सड़क स्थित कटका मोहनपुर सीमा पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के समीप शराब लदी यूपी नंबर की एक ट्रक एवं एक पिकअप को जब्त किया. तलाशी के क्रम में दोनों वाहन से 4578 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन परिसर में मजदूरों के आश्रय स्थल से भी विदेशी शराब बरामद की. मौके से पुलिस ने ट्रक चालक जौनपुर जिला अंतर्गत बदलापुर थाना के सुगौली खुर्द निवासी राम दुलार यादव के पुत्र अजय कुमार यादव को 15 हजार रुपए नकद एवं एक मोबाइल के साथ हिरासत में ले लिया. छापेमारी के दौरान एक चालक सहित तस्कर भागने में सफल हाे गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई में 4578 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. अग्रिम कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है