9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप ने कुछ देर तक लोगों की जान सांसद में डाला

/रफोंटो संख्या- 50परिचय- भूकंप के दौरान घर से बाहर निकले लोग बेनीपुर . भूकंप के भीषण झटका ने शनिवार को कुछ समय के लिए लोगों की जांन सांसद में डाल दिया. पूरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई मकान धराशायी हो गया तो कई क्षतिग्रस्त […]

/रफोंटो संख्या- 50परिचय- भूकंप के दौरान घर से बाहर निकले लोग बेनीपुर . भूकंप के भीषण झटका ने शनिवार को कुछ समय के लिए लोगों की जांन सांसद में डाल दिया. पूरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई मकान धराशायी हो गया तो कई क्षतिग्रस्त हो गया. लगातार कुछ ही अंतराल पर लगातार चार बार की झटका ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. लोग घर द्वार छोड़ खुले आसमान के नीचे सुरक्षित स्थान पर दिनभर शरण लिये रहे. इस दौरान कई लोग चोटिल हो गये . इन सबों का इलाज बहेड़ा पीएचसी में किया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दुलारी देवी लवानी, ममता देवी लवानी, पूनम देवी पौड़ी, मो आजाद हरसिंहपुर, फूलो देवी बहेड़ा, सहाजीद खातून बहेड़ा, मो मुन्ना काजियाना का इलाज किया गया तथा पूनम को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया तथा अनुमंडल अस्पताल में गीता देवी महिनाम, बुच्ची देवी महिनाम, बिमला देवी ठेंगहा एवं माधोपुर कें उपसरपंच श्रवण कुमार लालदेव का इलाज किया गया. भूकंप के तुरंत बाद डीसीएलआर मो अतहर बहेड़ा पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल पहुंच न घायलों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया तो वहीं दूसरी ओर बीडीओ प्रदीप कुमार विभिन्न गांव का दौरा कर भूकंप के दौरान हुए क्षति का मुआयना करते दिखे. साथ ही बीडीओ ने घोंघिया, बैगनी गांव में क्षतिग्रस्त हुए मकान के बगल के रास्ते को बंद कराकर उक्त मार्ग का आवागमन तत्काल बंद करवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें