21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलासपुर में हुआ तालिमी वेदारी कांफे्र स

हायाघाट. तालिमी वेदारी कांफ्रेंस का आयोजन 22 अप्रैल की देर रात तक विलासपुर गांव में कारी हब्बीबुर्रहमान रहमानी की अध्यक्षता में हुई. जलसा को संबोधित करते हुए मुसलीम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव सह नैयब अमीरे सरियत मौलाना सैयद वली रहमानी ने कहा कि इस्लाम का पैगाम पूरे दुनिया में भाईचारे व इंसानियत के नाम […]

हायाघाट. तालिमी वेदारी कांफ्रेंस का आयोजन 22 अप्रैल की देर रात तक विलासपुर गांव में कारी हब्बीबुर्रहमान रहमानी की अध्यक्षता में हुई. जलसा को संबोधित करते हुए मुसलीम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव सह नैयब अमीरे सरियत मौलाना सैयद वली रहमानी ने कहा कि इस्लाम का पैगाम पूरे दुनिया में भाईचारे व इंसानियत के नाम है. हजरत मौलाना मोहम्मद साहब ने खास तौर से मुसलमानों को कहे कि अपने बच्चों को कुरान की तालीम दिलाएं. पांचों वक्त नवाज की पाबंदी करें. रोजा रखे.गंदी बातों से बच्चों को दूर रखे. अच्छी आदतों को अपनाए ताकि अपना गांव, इलाका व मुल्क में अपसी मेल, मोहब्बत व भाईचारा बना रहे. स्वागत भाषण में डा. रिजवान अहमद ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए दो शब्द कहे. वहीं पूर्व मुखिया सफीउर रहमान बौआमियां ने फूलों का गुलदस्ता अतिथियों को दे कर खिदमत की. जलसा में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित महिला, बच्चे व बुर्जुगों को सैयद अब्बु अख्तर कासमी, जमाल अकबर मुगेंरी, तौहीद आलम सुपौलपुरी, वली फारूकी लखनौअ आदि ने संबोधित किया. वहीं नैदा आर्फी, मंजर मुजफ्फरपुरी, नजीर राही ने नाथ व शायर सुना कर देर रात तक महफिल को सजाए रखा. मौके पर संयोजक डा. अफाक रहमानी, मो. मुस्तुफा, मो. नदीम, शम्मा नाज, महफुज आलम, मो. मोइद, मो राशिद सहित दर्जनों लोगों ने मुस्तैदी से जलसा को सफल बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें