सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के संस्थापक पद्म भूषण डॉ विंदेश्वर पाठक करेंगे उद्घाटन श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा होंंगे मुख्य अतिथि नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिवहरि मरहट्ठा होंगे विशिष्ट अतिथि दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का शुभारंभ 20 अप्रैल को होगा. विवि में इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सम्मेलन का उद्घाटन सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के संस्थापक सह पद्मभूषण से सम्मानित डॉ विंदेश्वर पाठक करेंगे. वहीं सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिवहरि मरहट्ठा भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. सम्मेलन के संयोजक सह छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के पश्चात एक शैक्षणिक सत्र आयोजित होगा जो चार प्रभागों में विभक्त होगा. वहीं दूसरे दिन 21 अप्रैल को चार-चार प्रभागों में बंटे दो शैक्षणिक सत्रों का आयोजन निर्धारित है. तीसरे व अंतिम दिन 22 अप्रैल को एक शैक्षणिक सत्र के बाद सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित होगा. शैक्षणिक सत्रों में प्रतिभागी अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे. अबतक 200 से अधिक प्रतिभागियों का निबंधन किया जा चुका है. रविवार को खुला रहेगा संस्कृत विवि दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन के आयोजन को लेकर रविवार को संस्कृत विवि खुला रहेगा. जानकारी विवि के पीआरओ डॉ निशिकांत प्रसाद सिंह ने दी.
BREAKING NEWS
कैंपस.. अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का शुभारंभ कल
सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के संस्थापक पद्म भूषण डॉ विंदेश्वर पाठक करेंगे उद्घाटन श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा होंंगे मुख्य अतिथि नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिवहरि मरहट्ठा होंगे विशिष्ट अतिथि दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का शुभारंभ 20 अप्रैल को होगा. विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement