जाले . ठाकुर विन्देश्वर शर्मा इंटर स्तरीय विद्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय के एक कमरे में आग लगा दी़ आग की लपट देख ग्रामीण वहां पहुंचे और तत्परता के साथ आग पर काबू पा लिया. जिससे विद्यालय के अन्य कागजात एवं उपस्कर जलने से बच गये. इस घटना में उपस्कर कमरे में रखे सामान एवं कागजात जल गये़ इस घटन की खबर पाकर एचएम अश्वनी कुमार शान्डिलय विद्यालय पहुंचे़ घटना स्थल का निरीक्षण किया और आदेशपालो से पूछताछ की़ इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए घटना की लिखित सूचना कमतौल थाना को दी़ एचएम ने बताया कि 11 अप्रैल की रात अज्ञात लोगों ने प्राचार्य कक्ष की किवाड़ तोड़कर आलमारी को खोल उसमें से विद्यालय की चाभी के गुच्छे को निकाल लिया और चाभी से कम्पयूटर कक्ष को खोल दो यूपीएस और कुछ बैटियां्र की चोरी कर ली़ इसकी लिखित सूचना 12 अप्रैल को कमतौल थाना की पुलिस को दी़ विद्यालय में लगातार घट रही घटनाओं से विद्यालय के कर्मियों सकते में हैं़ एचएम ने इस घटना से डीईओ को अवगत कराया़
विद्यालय में लगी आग, कागजात जले
जाले . ठाकुर विन्देश्वर शर्मा इंटर स्तरीय विद्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय के एक कमरे में आग लगा दी़ आग की लपट देख ग्रामीण वहां पहुंचे और तत्परता के साथ आग पर काबू पा लिया. जिससे विद्यालय के अन्य कागजात एवं उपस्कर जलने से बच गये. इस घटना में उपस्कर कमरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement