/रदरभंगा : दो वित्तीय वर्षों में एसएफसी को धान के बदले चावल नहीं देनेवाले 19 राइस मिल संचालकों पर अबतक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पूर्व से मात्र छह राइस मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज थी. नई कड़ी में 14 अप्रैल को 13 मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करवाइ गयी है. एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद के मुताबिक लहेरियासराय थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में वर्ष 2011-12 के नये चार बकायेदारों समेत वर्ष 2012-13 के 9 राइस मिलरों को शामिल किया गया है. वर्ष 2011-12 के छह राइस मिलरों पर पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. इस प्रकार 19 राइस मिलर प्राथमिकी दर्ज किये जाने वाली की सूची में आ गये हैं. ये हैं चार नये डिफाल्टर राइस मिलर जिला प्रबंधक के मुताबिक वर्ष 2011-12 के नये डिफाल्टरों में गोपाल इंडस्ट्रीज, संजीवनी इंडस्ट्रीज, जगदंबा फुड सेंटर और यूके इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं. इनपर 6.50 लाख रुपये बकाया है. इसके अतिरिक्त पूर्व से दर्ज प्राथमिकी में सत्यम राइस मिल, ओमश्री ग्रामोदय, दुर्गा एग्रोनोमी, सुमन राइस मिल, गणेश फुड प्रोसेसिंग तथा किसान राइस मिल के नाम शामिल हैं. इन सबों पर 12.90 लाख की राशि बकाया है. ये हैं 9 डिफाल्टर राइस मिलरदर्ज प्राथमिकी में वर्ष 2012-13 में धान लेकर चावल नहीं देने वाले में कुल 9 राइस मिलरों पर 28 करोड़ की राशि बकाया है. 14 अप्रैल को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जगदंबा फुड सेंंटर, सत्यम राइस मिल, गणेश फुड प्रोसेसिंग, भवानी राइस मिल, आनंद इंडस्ट्रीज, गोपाल इंडस्ट्रीज, मोहित इंडस्ट्रीज, यूके इंडस्ट्रीज तथा दुर्गा एग्रोनोमी के नाम शामिल हैं. प्राथमिकी एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार के बयान पर की गयी है.
BREAKING NEWS
/ू/रधान गबन मामले में अबतक 19 राइस मिलरों पर हो चुकी है प्राथमिकी
/रदरभंगा : दो वित्तीय वर्षों में एसएफसी को धान के बदले चावल नहीं देनेवाले 19 राइस मिल संचालकों पर अबतक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पूर्व से मात्र छह राइस मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज थी. नई कड़ी में 14 अप्रैल को 13 मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करवाइ गयी है. एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement