Darbhanga News: दरभंगा. बकरीद पर्व को लेकर आगामी नौ जून तक नगर निगम प्रशासन विशेष साफ-सफाई करेगा. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. वार्ड एक से 48 व प्रशासनिक क्षेत्र में बकरीद मनाए जाने वाले स्थलों की विशेष सफाई का निर्देश जोन प्रभारियों, जमादारों तथा रात्रि सफाई प्रभारी को दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लहेरियासराय ने स्थल अंकित कर सफाई कराने संबंधित पत्र निगम को इस बाबत भेजा था. इस पत्र में अंकित स्थलों में लोहिया चौक, डाॅ राजेंद्र प्रसाद चौक, करमगंज तरकारी चौक, बेलवागंज, इस्माइलगंज, नाका छह, नर्सरी रोड, रहमगंज चौराहा, रहमगंज मंदिर, मौलागंज दुर्गा मंदिर, मौलागंज मस्जिद, नेशनल सिनेमा, मदारपुर मंदिर, शाह सूपन, रामजानकी मंदिर उर्दू बाजार, भीगो शिव मंदिर, दुमदुमा, जमालपुरा भीगो, जामा मस्जिद बाकरगंज, जानकी मंदिर मोड़ रहमगंज, उर्दू बाजार त्रिमुहानी, गायत्री मंदिर, गंगासागर, फकीरा खां एनुल चौक, डायट किलाघाट, बाकरगंज मस्जिद निकट, किलाघाट, केएस कॉलेज निकट, खान चौक, नीम चौक, पंडासराय इदगाह, लाइटहाउस से करमगंज तक शामिल है. इन स्थलों के अलावा बकरीद पर्व मनाये जाने वाले स्थलों पर पर्व से पूर्व से लेकर समापन तक साफ-सफाई कराने का आग्रह पुलिस प्रशासन ने किया गया था. इसी आलोक में नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

