करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में सुबह 10 बजे होगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का 19- 20 मार्च को किया गया था सत्यापन Darbhanga : दरभंगा. बीपीएससी से तीसरे चरण में चयनित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के 286 शिक्षकों के बीच 07 अप्रैल को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र का वितरण होगा. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में उच्च माध्यमिक विद्यालय के 84, माध्यमिक के 57, मध्य विद्यालय के 85 एवं प्रारंभिक विद्यालयों के लिए चयनित 60 शिक्षक शामिल हैं. नियुक्ति पत्र का वितरण करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में सुबह 10 बजे से होगा. इसे लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र साथ लाना जरूरी चयनित शिक्षकों को आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ वितरण स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19- 20 मार्च को किया गया था. हर कोटि के शिक्षकों के लिये अलग-अलग टाइम डीइओ केएन सदा ने पत्र जारी करते हुये कहा है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अध्यापकों को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. माध्यमिक विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को दोपहर 12 से एक बजे, मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को दोपहर एक से 2.30 बजे तथा प्रारंभिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को दोपहर 2.30 बजे से शाम चार बजे के बीच नियुक्ति पत्र मिलेगा. कार्य को लेकर प्रतिनियुक्ति किये गये कर्मचारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण में सहयोग के लिए लिपिक बबलू कुमार, एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र को प्रतिनियुक्त किया गया है. माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के लिए उच्चवर्गीय लिपिक एजाज वारिस एवं लिपिक रोहित कश्यप की प्रतिनियुक्ति की गई है. मध्य विद्यालय के लिए शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र एवं लिपिक सुदिश प्रसाद तथा प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के लिये प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे एवं उच्च वर्गीय लिपिक मनोज कुमार सिंहा की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है