12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 2722 शिक्षक अभ्यर्थियों को आज मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Darbhanga News:2722 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण रविवार की सुबह 11 बजे से दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा.

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी से तृतीय चरण में चयनित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 2722 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण कल रविवार की सुबह 11 बजे से दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा. प्रारंभिक विद्यालयों के लिए चयनित 764, मध्य विद्यालय के लिए चयनित 972, माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 728 एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 218 शिक्षक का अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा. डीएम राजीव रोशन ने इस आशय का जारी पत्र जारी किया है. डीइओ केएन सदा को विभिन्न गतिविधियों के संचालन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षक हेतु प्राधिकृत किया गया है. समारोह के सफल संचालन के लिए डीएम ने स्थापना डीपीओ संदीप रंजन, योजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर एवं एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा को प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के सहयोग के लिए संबंधित बीइओ के अलावा परवेज अहमद, राकेश दुबे, शिवलोचन झा, गंगाराम साह, कृष्ण चंद्र चौधरी, राघव आनंद, आनंद कुमार चौधरी, नूतन कुमारी, चंदा कुमारी, अमरेंद्र दास, विष्णु कुमार मिश्र, अमरेश कुमार, जफर आलम आदि को प्रतिनियुक्ति किया गया है.

इन विषयों में इतने शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

प्रेक्षागृह में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अर्थशास्त्र विषय के 08, एंटरप्रेन्योरशिप के 55, इतिहास के 31, उर्दू के 10, गृह विज्ञान के 11, दर्शनशास्त्र के 02, भूगोल के 04, मनोविज्ञान के 31, मैथिली के 02, राजनीतिक विज्ञान के 20, संगीत के 11, समाजशास्त्र के 10 एवं हिंदी विषय के 23 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है.

माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित अंग्रेजी के 161, अरबी के 01, उर्दू के 41, गणित के 139, नृत्य के 02, फारसी के 01, मैथिली के 14, विज्ञान के 189, संगीत के 07, संस्कृत के 17, सामाजिक विज्ञान के 101, हिंदी के 92 शिक्षक समेत कई अन्य संवर्ग के अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मध्य विद्यालय के लिए अंग्रेजी के 173, हिंदी के 172, संस्कृत के 61, गणित एवं विज्ञान के 294, सामाजिक विज्ञान के 218, उर्दू के 29 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. प्राथमिक विद्यालयों लिए सामान्य 735 एवं उर्दू के 29 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel