28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर श्यामा मंदिर में कई कार्यक्रम आज

दरभ्ंगा. नववर्ष के प्रथम दिन मंदिर में अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विश्व कल्याण, आमजनों के स्वास्थ्य, सौहार्द एवं अभ्युन्नति के संकल्प के साथ प्रात: 9.30 बजे सामूहिक दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया जायेगा जो मंदिर प्रांगण एवं मां श्यामा जानकी मिथिला भवन में एक साथ चलेगा. पाठ समाप्ति के पश्चात विधिपूर्वक हवन […]

दरभ्ंगा. नववर्ष के प्रथम दिन मंदिर में अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विश्व कल्याण, आमजनों के स्वास्थ्य, सौहार्द एवं अभ्युन्नति के संकल्प के साथ प्रात: 9.30 बजे सामूहिक दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया जायेगा जो मंदिर प्रांगण एवं मां श्यामा जानकी मिथिला भवन में एक साथ चलेगा.

पाठ समाप्ति के पश्चात विधिपूर्वक हवन होगा. हवन की समाप्ति के पश्चात 12.30 बजे से मंदिर के सत्संग स्थल पर रूद्राभिषेक का कार्य कलकत्ता से आये पंडितों के द्वारा संपन्न कराया जायेगा. सायं 5 बजे से विशेष सत्संग एवं भजनों का कार्यक्रम होगा तथा 7.30 बजे विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ नव वर्ष के कार्यक्रमों का समापन होगा. इस अवसर पर विवाह भवन आमलोगों के लिए प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

कार्यक्रमों में दरभंगा प्रमंडल की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी एवं कई प्रशासनिक, न्यायिक पदाधिकारी के साथ अनेक गण्यमान्य व्यक्ति भग लेंगे. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति विश्व कल्याण के लिए आयोजित इस कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध समस्त श्यामा भक्तों से करती है व दरभंगावासियों के स्वस्थ, समृद्ध एवं सौहार्दपूर्ण जीवन की कामना करती है. इस अवसर पर आज रात में ही मंदिर के विशेष सजावट की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें