20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बीपीएससी से तीसरे चरण में चयनित 246 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

Darbhanga News:286 अध्यापक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने के लिए करमगंज स्थित शिक्षा भवन में सोमवार को समाराेह आयोजित किया गया था.

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी से तीसरे चरण में प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित 286 अध्यापक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने के लिए करमगंज स्थित शिक्षा भवन में सोमवार को समाराेह आयोजित किया गया था. इसमें आमंत्रित 286 के विरुद्ध 246 अभ्यर्थी अध्यापक नियुक्ति पत्र प्राप्त किये. 40 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके. विभागीय जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के लिए चयनित 60 अभ्यर्थियों में से 53 ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. मध्य विद्यालय के लिए चयनित 85 अभ्यर्थियों में से 75, माध्यमिक विद्यालयों के लिए 57 अभ्यर्थियों में से 46 व उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित 84 अभ्यर्थियों में से 72 अभ्यर्थी ने नियुक्ति पत्र लिया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

नियुक्ति पत्र वितरण के लिए निर्धारित किया गया था अलग-अलग समय

नियुक्ति पत्र वितरण के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था. उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अध्यापकों को दोपहर 12 से एक बजे तक नियुक्ति पत्र मिला. मध्य विद्यालयों के लिए चयनित अध्यापकों को दोपहर एक से 2.30 बजे तक नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं प्रारंभिक विद्यालयों के लिए चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम चार बजे के बीच दिया गया. डीइओ केएन सदा ने बताया कि समारोह आयोजित कर सभी कोटि के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया है. जिन शिक्षक अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किया है, वे जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel